Dhurandhar Viral Song: फिल्म धुरंधर का गाना Fa9la इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है. अक्षय खन्ना यानी रहमान डकैत का इस गाने पर किया गया डांस हर दूसरी इंस्टाग्राम रील में नजर आ रहा है. लोग इसे बार-बार लूप में सुन रहे हैं. वहीं कई दर्शक इसके बोल ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं, इसलिए इसके मायने जानने को बेताब हैं. वीकेंड पर फिल्म देखने के बाद Fa9la की लिरिक्स और अर्थ को खूब सर्च किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह ट्रैक क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी में डीजे की पहली पसंद बनने वाला है. अगर आपको भी यह अरबी रैप पसंद आया है, तो इसके मतलब को जानना दिलचस्प होगा.
बहरीनी रैप है Fa9la गाना
धुरंधर में अक्षय खन्ना काले कपड़े, ब्लैक गॉगल और हल्की मुस्कान के साथ एक फंक्शन में जबरदस्त एंट्री लेते हैं. बैकग्राउंड में Fa9la बज रहा होता है. उनकी एंट्री इतनी दमदार है कि पीछे खड़े रणवीर सिंह भी कुछ पल के लिए नजरों से ओझल हो जाते हैं. यह गाना इस वक्त टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, Fa9la एक बहरीनी अरबी रैप सॉन्ग है, जिसे रैपर फ्लिपेराची और डैफी ने गाया है. वहीं इसका म्यूजिक डीजे आउटलॉ ने दिया है.
जानें क्या है Fa9la का मतलब?
भारत में कई लोग इस शब्द को लेकर कन्फ्यूज हैं. लोग जानना चाहते हैं कि Fa9la का सही उच्चारण क्या है और इसका मतलब क्या निकलता है. अरबी, खासकर बहरीनी भाषा में Fa9la या फस्ला का मतलब होता है मस्ती, वाइब, धमाल या हाई एनर्जी पल. आसान शब्दों में कहें तो यह उस वक्त को दर्शाता है, जब इंसान पूरी तरह फन और मस्ती के मूड में होता है.
धुरंधर में कहां हुआ है इस्तेमाल?
हालांकि, Fa9la एक पार्टी सॉन्ग है, लेकिन फिल्म धुरंधर में इसे रहमान डकैत की खतरनाक और स्टाइलिश एंट्री के लिए बैकग्राउंड ट्रैक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. गाने की तेज बीट्स और एनर्जी सीन को और ज्यादा दमदार बना देती हैं और देखते ही देखते दर्शकों का मूड सेट कर देती हैं.
ALSO READ: Dhurandhar: मां का कत्ल, 3 शादियां-13 बच्चे, पाकिस्तान के कराची का गैंगस्टर रहमान कैसे बना डकैत?

