Coolie Box Office Records: सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर गैंगस्टर एक्शन-थ्रिलर ‘कुली’ ने रिलीज के तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. लोकेश नगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने महज 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 325 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है. इसके साथ ही यह तमिल सिनेमा की सबसे तेज 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. ऐसे में आइए बताते हैं इसने अब किस फिल्म को पछाड़ दिया है.
कुली के वर्ल्डवाइड तीन दिनों का कलेक्शन
14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई इस बिग बजट फिल्म (375-400 करोड़) ने भारत में तीन दिनों में 158.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसका डे वाइज कलेक्शन कुछ इस तरह रहा-
- कुली डे 1 (गुरुवार): ₹65 करोड़
- कुली डे 2 (शुक्रवार): ₹54.75 करोड़
- कुली डे 3 (शनिवार): ₹38.60 करोड़
शनिवार को जन्माष्टमी की छुट्टी के बावजूद कमाई में गिरावट (-29.50%) दर्ज की गई. तीसरे दिन फिल्म ने तमिल में ₹25 करोड़, तेलुगू में ₹9 करोड़, हिंदी में ₹4.35 करोड़ और कन्नड़ में ₹0.25 करोड़ का बिजनेस किया.
कुली वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स
‘कुली’ ने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 3 दिनों में ₹325 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाए. इसने अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ (₹180 करोड़) और मोहनलाल-पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल2: एम्पुरान’ (₹265 करोड़) की लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है.
वॉर 2 vs कुली बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ की सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर NTR स्टारर ‘वॉर 2’ से है. कुली ने शनिवार को 38.60 करोड़ कमाए, जबकि ‘वॉर 2’ का कलेक्शन 33.25 करोड़ रहा. इसमें हिंदी भाषा से ₹26 करोड़, तमिल ₹0.25 करोड़, तेलुगू ₹7 करोड़ शामिल है.
‘वॉर 2’ का तीन दिन का कुल नेट कलेक्शन 142.60 करोड़ है, लेकिन तीसरे दिन रजनीकांत की ‘कुली’ ने फिर से बढ़त हासिल कर ली है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प है कि फिल्म वीकेंड तक कितना कमा लेती है.

