Coolie Box Office Records: सुपरस्टार रजनीकांत की बिग-बजट एक्शन ड्रामा फिल्म कुली ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अयान मुखर्जी की वॉर 2 जैसी मेगा फिल्म से क्लैश होने के बावजूद, कुली ने सिर्फ पहले ही वीकेंड में अपना बजट लगभग निकाल लिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब पहले वीकेंड के बाद तक कुल 208.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकार्ड्स तोड़कर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक झंडे गाड़ दिए हैं.
2025 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म
कुली ने 200 करोड़ पार करते ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (183.38 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.
अब तक पीछे छोड़ी गई फिल्में:
- रेड 2 – ₹173.44 करोड़
- सितारे जमीन पर – ₹167.45 करोड़
- स्काई फोर्स – ₹113.62 करोड़
- सिकंदर – ₹110.36 करोड़
- केसरी चैप्टर 2 – ₹92.73 करोड़
- जाट – ₹88.72 करोड़
वर्ल्डवाइड टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड (तमिल ग्रॉसर)
कुली ने ग्लोबल स्तर पर भी झंडे गाड़ दिए और वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की ओपनिंग वीकेंड लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया.
- Coolie – ₹385.00 Cr (4 दिन, 2025)
- 2.0 – ₹379.00 Cr (4 दिन, 2018)
- Leo – ₹356.40 Cr (4 दिन, 2023)
- Jailer – ₹308.00 Cr (4 दिन, 2023)
- The GOAT – ₹281.00 Cr (4 दिन, 2024)
‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (इंडिया नेट)
- पहला दिन – ₹65 करोड़ (2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग)
- दूसरा दिन – ₹54.75 करोड़
- तीसरा दिन – ₹39.5 करोड़
- चौथा दिन – ₹34 करोड़
- पांचवां दिन – ₹12.15 करोड़
कुल कलेक्शन: ₹208.05 करोड़
रजनीकांत की कुली बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए माइलस्टोन बना रही है. यह फिल्म सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दे रही है और आने वाले दिनों में यह आंकड़े और भी ऊपर जा सकते हैं.

