17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब Mika Singh को डेट करने की खबरों पर Chahatt Khanna बोली- ये सिर्फ प्रमोशन के लिए है

Mika Singh और अभिनेत्री चाहत खन्ना की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है.

हाल ही में गायक मीका सिंह (Mika Singh) और अभिनेत्री चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. अब इस पर अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चाहत ने कहा कि ये सब उन्होंने अपने गाने के प्रमोशन के लिए किया.

Also Read: Salman Khan का ये Kiss वीडियो हो रहा वायरल, याद आएगी बीते कल की सुपरहिट फिल्म की…

डीएनए से बात करते हुए इस पर चाहत खन्ना ने कहा, ‘लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है, सच में. लोग कह रहे हैं कि मीका को डेट मत करो उसने हमारा दिल तोड़ दिया. आज मैं सिर्फ अपने दोस्तों के साथ इस पर बात कर हंस रही हूं.’

चाहत खन्ना ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उनका और मीका सिंह का क्वारंटीन लव गाना जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने की शूटिंग को मीका सिंह के घर पर शूट किया है. उन्होंने कहा, हमने घर में ही शूट किया है. हम दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. मैं बस उनके घर में गई थी. हम दोनों ने मिलकर फोन पर शूट किया. लोग समझ नहीं पाए कि मैं अपने गाने का प्रमोशन कर रही थी.

चाहत ने आगे कहा, ‘लोगों को ये नहीं पता कि मैं बस गाना प्रमोट कर रही हूं. उन्हें लग रहा है कि हम डेट कर रहे हैं. ये सिर्फ प्रमोशन प्लान के चलते हो रहा है. मुझे नहीं पता कि लोगों को मीका से क्या दिक्कत है, वह बेहद अच्छे व्यक्ति हैं. हम लोगों ने शूटिंग करते हुए बहुत मजे किए. हमने दो दिन तक इसकी शूटिंग की थी.’

इससे पहले चाहत ने मीका के साथ तस्वीरें साझा कीं थी और उनके कैप्शन में उल्लेख किया कि उन्हें खुशी है कि वे दोनों कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान एक दूसरे से मिले. वहीं, मीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक छोटी क्लिप शेयर की थी. इसमें दिखाया गया है कि पानी पूरी तैयार किया जा रहा है. अपने टाइटल में उन्होंने चाहत को टैग किया और हैशटैग ‘QuarantineLove’ के साथ किस की इमोजी शेयर की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें