Cannes 2025: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला के खत्म होने के बाद, 13 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई. यह फेस्टिवल 24 मई तक होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई स्टार्स ने अपने फैशन से दर्शकों को इंप्रेस किया है. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने भी इस साल फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल की कई तस्वीरें शेयर की है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है.
रेड बीडेड गाउन में नेहा ने किया नमस्ते
भोजपुरी अदाकारा नेहा मलिक ने रेड कलर का बीडेड गाउन के साथ रेड कलर का ट्रांसपेरेंट ग्लव्स पहना था. उन्होंने इस गाउन के साथ सिंपल स्टोन नेकपीस पहना था, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. अपने इस बोल्ड और ग्लैमरस लुक के साथ उन्होंने सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हार्ट इमोजी बनाकर सभी मौजूद दर्शकों को धन्यवाद किया. इस लुक ने रेड कार्पेट पर उनकी शोभा और बढ़ा दी है.
‘सपने जो विश्वास, कड़ी मेहनत…’
नेहा मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर कान्स की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘कभी सिर्फ एक सपना… अब एक पल मैं जी रही हूं. एक छोटे शहर की लड़की, जिसका कोई गॉडफादर नहीं, कोई शॉर्टकट नहीं, बस सपने जो विश्वास, कड़ी मेहनत और आंसुओं से बुने हुए थे, जो किसी को नजर नहीं आया. मैं इस रेड कार्पेट को देखकर बड़ी नहीं हुई. मैं यह सोचकर बड़ी हुई कि एक दिन मुझे उस पर चलना है और आज मैं उसपर चली… यह सिर्फ ग्लैमर की बात नहीं है, बल्कि मेरा सफर के बारे में है.’
ये भी पढ़ें: Cannes 2025: सफेद फूलों से सजी गाउन के साथ आलिया ने लगाया काला टीका, वायरल हुई तस्वीरें