Box Office Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के बाद से रिकॉर्डतोड़ कमाई की है, हालांकि ज्यादातर मौकों पर ‘कुली’ का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन इस बीच, एक और फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ चुपचाप ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और लगातार करोड़ों कमा रही है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
‘कुली’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने मंगलवार को फिल्म ने ₹9.50 करोड़ की कमाई की थी. तो वहीं, बुधवार को फिल्म का कलेक्शन ₹6.50 करोड़ रहा.
इसके साथ ही 7 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹222.50 करोड़ हो चुका है.
‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए हुए है. मंगलवार को फिल्म ने ₹9 करोड़ कमाए. जबकि, बुधवार को इसका कलेक्शन ₹5.59 करोड़ रहा.
इस तरह अब तक फिल्म की कुल कमाई ₹199.09 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
‘महावतार नरसिम्हा’ की धाकड़ कमाई
भले ही ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ जैसी दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में छाई हुई हों, लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ अब भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब है. इस फिल्म ने मंगलवार को ₹2.50 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि, बुधवार को ₹1.75 करोड़ की कमाई दर्ज की. ऐसे 27 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब ₹217.10 करोड़ हो गया है.
क्या कहता है रिपोर्ट?
जहां ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश जारी है, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने दमदार कंटेंट की बदौलत लंबे समय तक टिके रहने में सफल रही है और 217 करोड़ क्लब में शामिल होकर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जगह बना चुकी है.

