27.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय से नहीं की थीं शादी? एक्टर ने कहा था- मैं बहुत डरा हुआ था…

Shatrughan Sinha And Reena Roy Affair: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) की प्रेम कहानी फिल्म इंडस्ट्री की गलियारों में अक्सर सुनने को मिल जाती है. शत्रुघ्न और रीना फिल्म ‘मिलाप’ के सेट्स पर पहली बार मिले थे और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों मे साथ काम किया. इस दौरान उन्हें प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने की भी ठान ली. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी प्रेम की दास्तां अधूरी ही रह गई.

Shatrughan Sinha And Reena Roy Affair: बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) की प्रेम कहानी फिल्म इंडस्ट्री की गलियारों में अक्सर सुनने को मिल जाती है. शत्रुघ्न और रीना फिल्म ‘मिलाप’ के सेट्स पर पहली बार मिले थे और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों मे साथ काम किया. इस दौरान उन्हें प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने की भी ठान ली. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनकी प्रेम की दास्तां अधूरी ही रह गई.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चंडीरामणि से शादी कर ली तो वहीं रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से निकाह कर लिया. कई सालों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड पत्रिका ‘स्टारडस्ट’ को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उनसे पूछा गया था कि, क्या वह पूनम से शादी करते समय रीना से प्यार करते थे.

इस सवाल का जवाब देते हुए नसीब एक्टर ने कहा था, ‘उस समय मेरा सबसे मजबूत इमोशन डर था. मैं बहुत डरा हुआ था. मैं एक बैचलर होने के कारण खुश था, लेकिन मैं एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गया था जहां मुझे निर्णय लेने के लिए मजबूर किया गया था. आखिरी क्षण तक, मैं पीछे हटना चाहता था. शादी बॉम्बे में था, मैं लंदन में था. मैंने आखिरी फ्लाइट पकड़ी जो मुझे शादी के लिए समय पर ले आई. पूनम को लगा था मैं पीछे हट रहा हूं. पूनम मेरे लिए अच्छी रही है. अगर कोई खामियां हैं इस शादी में तो कमियां मेरी हैं, उसकी नहीं.’

Also Read: Bollywood & TV Updates : एक्स-वाइफ सुजैन के ‘पठानी लुक’ पर आया ऋतिक का दिल, सैफ की बहन सबा ने शेयर किया अनसीन VIDEO

वह एक ऐसे शख्स थे जो पूनम के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने के बाद भी रीना के काफी करीब थे. एक साल पहले के इंटरव्यू में, उनसे यह भी पूछा गया था कि वह उन्हें आगे बढ़ने के लिए जगह क्यों नहीं देते, तो शत्रुघ्न ने इस सवाल का जवाब कुछ इस तरह दिया था. ‘आपको क्या लगता है कि मैंने रीना को सांस लेने की जगह नहीं दी? लेकिन अगर मिस रीना रॉय को केवल श्री शत्रुघ्न सिन्हा की परवाह है, तो किसी और को कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए?’

‘वह और उसका परिवार मुझसे सहयोग, मार्गदर्शन, सलाह मांगते हैं. सिर्फ इसलिए कि मैं शादीशुदा हूं, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे उन्हें नज़रअंदाज़ करना चाहिए और उन्हें अलग कर देना चाहिए.” गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है. जिनमें ‘हथकड़ी’, मिलाफ, कालीचरण, विश्वनाथ, जानी दुश्मन.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी