Welcome To The Jungle Release: अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘वेलकम टू द जंगल’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कई बार टल चुकी है, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है. लेकिन अब एक्टर परेश रावल ने इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
मार्च-अप्रैल 2026 में रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में परेश रावल ने खुलासा किया कि “नवंबर या दिसंबर में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होगी और मुझे पूरा विश्वास है कि यह मार्च या अप्रैल 2026 में रिलीज हो जाएगी. यह बहुत जबरदस्त और धमाल फिल्म होने वाली है.”
स्टार-कास्ट से भरी पूरी फिल्म
‘वेलकम टू द जंगल’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और इसे फिरोज ए. नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट बेहद भव्य है. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
परेश रावल का वर्कफ्रंट
फिल्मों की बात करें तो परेश रावल 19 सितंबर को रिलीज होने वाली ‘अजेय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वह ‘हेरा फेरी 3’ और ‘भूत बंगला’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे. दिवाली 2025 पर उनकी हॉरर फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज होगी.

