20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VVAN Teaser Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा की डरावनी फिल्म का टीजर जारी, जंगल में होगी रहस्यमय घटनाएं

VVAN Teaser Out: निर्माता एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म "VVAN - Force of the Forrest" टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी कर दिया है. यह टीजर बहुत ही डरावनी, पौराणिक कथाओं और रहस्य से भरपूर है.

VVAN Teaser Out: निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने एक से बढ़कर एक धारावाहिक और फिल्मों का निर्माण किया है. कुछ महीने पहले एकता कपूर ने अपनी नई फिल्म “VVAN – Force of the Forrest” का ऐलान किया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में है. इसके बाद फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर भी एक खबर सामने है कि तमन्ना भाटिया फिल्म में सिद्धार्थ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसी बीच एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर जारी किया है. यह टीजर पौराणिक कथाओं और रहस्य से भरी हुई है.

लाल साड़ी में जंगल में दौड़ती हुई दिखी एक्ट्रेस

टीजर की शुरुआत में एक महिला लाल रंग के साड़ी में कार से बाहर निकलती है और दौड़ते हुए जंगल की ओर जाती है. दौड़ते हुए उसके पैर में कांटा चुभ जाता है और खून आने लगता है, फिर भी वह नहीं रूकती है. इसके बाद वह जंगल में एक दिया जलाकर आगे जाती है, जहां एक चेतावनी लिखी होती है – सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है.’ यह देखने के बाद वह डर जाती है और लाल साड़ी से अपने चेहरे को ढंक कर हाथ में मशाल लिए जंगल के बीच दौड़ने लगती है. फिर अचानक जंगल के दोनों तरफ लाल रंग की आंखे दिखती है, जैसे जंगल जाग गया हो.

एकता कपूर ने तमन्ना भाटिया का किया स्वागत

इस टीजर को पोस्ट कर एकता कपूर ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय पौराणिक कथाओं और रहस्य पर बनी, “VVAN – Force of the Forrest” इतिहास और लोककथाओं को पन्नों से सीधे एक कहानी को सामने लाती है. इस शक्तिशाली कहानी में @tamannaahspeaks का स्वागत करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है – अपने आप में एक ताकत, जो पहले कभी नहीं देखी गई है, उसे स्क्रीन पर संभालने के लिए तैयार है. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: New Web Series: पंचायत, दुपहिया को टक्कर देने आई ‘ग्राम चिकित्सालय’, ट्रेलर देख हंसते-हंसते हो जायेंगे पागल

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel