21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tu Jhoothi Main Makkaar BO Collection Day 3: रिलीज के तीसरे दिन भी छाई रही TJMM, इतने करोड़ हुई फिल्म की कमाई

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 3: रोमांटिक कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी है. बोनी ने इस मूवी से अपने अभिनय की शुरुआत की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर इसका कलेक्शन बताया.

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 15 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया. अब तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.

‘तू झूठी मैं मक्कार’ का तीसरे दिन का कलेक्शन

रोमांटिक कॉमेडी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी है. बोनी ने इस मूवी से अपने अभिनय की शुरुआत की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर इसका कलेक्शन बताया. बुध-15.73 करोड़, गुरु -10.34 करोड़, शुक्र-10.52 करोड़. अबतक का टोटल कलेक्शन 36.59 करोड़ है.


ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार को फिल्म रिलीज होने से पहले ही पाइरेसी का शिकार हो गई थी. कथित तौर पर, यह 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockers, 123movies और अधिक जैसी साइटों पर उपलब्ध है.

Also Read: TJMM OTT Release: कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी रणबीर-श्रद्धा कपूर की फिल्म, यहां जानिए!
फिल्म होली पर हुई रिलीज

बता दें कि, मेकर्स ने पहले अनोखे अंदाज में तू झूठी मैं मक्कार के टाइटल की घोषणा की थी. यह भी पहली बार है जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म होली 2023 वीकेंड 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, लव फिल्म्स और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर फिल्म में महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है. सारे गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म रणबीर और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जो आसानी से प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन ब्रेकअप के लिए संघर्ष करते हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel