Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 3: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 15 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन ठीक-ठाक बिजनेस किया. अब तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.
'तू झूठी मैं मक्कार' का तीसरे दिन का कलेक्शन
रोमांटिक कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर भी है. बोनी ने इस मूवी से अपने अभिनय की शुरुआत की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर इसका कलेक्शन बताया. बुध-15.73 करोड़, गुरु -10.34 करोड़, शुक्र-10.52 करोड़. अबतक का टोटल कलेक्शन 36.59 करोड़ है.
ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव रंजन द्वारा निर्देशित तू झूठी मैं मक्कार को फिल्म रिलीज होने से पहले ही पाइरेसी का शिकार हो गई थी. कथित तौर पर, यह 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockers, 123movies और अधिक जैसी साइटों पर उपलब्ध है.
फिल्म होली पर हुई रिलीज
बता दें कि, मेकर्स ने पहले अनोखे अंदाज में तू झूठी मैं मक्कार के टाइटल की घोषणा की थी. यह भी पहली बार है जब रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म होली 2023 वीकेंड 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, लव फिल्म्स और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर फिल्म में महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है. सारे गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म रणबीर और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जो आसानी से प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन ब्रेकअप के लिए संघर्ष करते हैं.