9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Kerala Story: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है द केरल स्टोरी! अब मेकर्स ने बतायी सच्चाई

The Kerala Story OTT Release: द केरल स्टोरी भारी विवादों के वाबजूद भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ तक की कमाई कर ली है. अब इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने की चर्चा है.

The Kerala Story OTT Release: हाल ही में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ ने भारी विवादों के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. अभी भी ऑडियंस फिल्म को देखने थियेटर्स आ रहे हैं. इसने अब तक 225 करोड़ तक की कमाई कर ली है. हालांकि खबरें आ रही थी कि द केरल स्टोरी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब निर्माताओं ने इसपर चुप्पी तोड़ी है औऱ कहा कि फिलहाल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे जारी करने का फैसला नहीं किया है.

ओटीटी पर द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी के बारे में बात करते हुए, सनशाइन पिक्चर्स के एक प्रवक्ता का कहना है, “केरल स्टोरी निर्माताओं ने अभी तक फिल्म रिलीज करने के लिए एक ओटीटी पार्टनर को अंतिम रूप नहीं दिया है. अन्यथा कहने वाली सभी खबरें बिल्कुल फर्जी हैं.” फिल्म प्रभावी रूप से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ रही है, साथ ही अच्छी कमाई कर रही है और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा बना रही है.

द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वर्तमान में, कई ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. जहां ‘द केरल स्टोरी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म अभी भी देश भर के दर्शकों को पसंद आ रही है. दुनिया भर में लोग वास्तविक घटनाओं का पर्दाफाश करने के साहसिक निर्णय के लिए फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की प्रशंसा कर रहे हैं.

Also Read: The Kerala Story की सफलता पर नसीरुद्दीन शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा इसे देखने का कोई इरादा…
द केरल स्टोरी के बारे में

द केरल स्टोरी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इसके ट्रेलर ने पहले दावा किया था कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गई थीं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं. इस दावे ने राजनीतिक बहस छेड़ दी और कई लोगों ने दावे की सत्यता पर सवाल उठाया था. द केरल स्टोरी में अभिनेत्री योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी के साथ अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel