Tere Ishk Mein Lifetime Collection: आनंद एल राय की ओर से निर्देशित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चला है. अब फिल्म की कमाई बंद हो गई है. फिल्म में लीड रोल धनुष और कृति सेनन ने निभाया हैं. मूवी ने रिलीज के कुछ दिनों तक अच्छा कलेक्शन किया और उसके बाद इसकी कमाई घट गई. आइए आपको इसके लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
‘तेरे इश्क में’ हिट या फ्लॉप?
‘तेरे इश्क में’ का बजट 85-90 करोड़ रुपये के बीच में था. फिल्म ने 34 दिनों में बजट से ज्यादा की कमाई कर ली. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने हिंदी में 110.37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और तमिल वर्जन ने 6.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि दुनियाभर में मूवी ने 161.96 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म बजट से ज्यादा कमाई करके हिट बन गई.
जानें वीक वाइज ‘तेरे इश्क में’ का कलेक्शन
- वीक 1 कलेक्शन- 83.65 करोड़ रुपये
- वीक 2 कलेक्शन- 25.15 करोड़ रुपये
- वीक 3 कलेक्शन- 6.7 करोड़ रुपये
- वीक 4 कलेक्शन- 0.97 करोड़ रुपये
टोटल- 116.71 करोड़ रुपये (हिंदी: 110.37 करोड़, तमिल: 6.34 करोड़ (अनुमानित))
किस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘तेरे इश्क में’?
ओटीटी प्ले रिपोर्ट के अनुसार, ‘तेरे इश्क में’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस रिपोर्ट के अनुसार नेटफ्लिक्स ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और ये 23 जनवरी 2026 से स्ट्रीम होगी. कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिंदी और तमिल दोनों में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद मूवी सोनी मैक्स पर रिलीज की जाएगी. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ भी कंफर्म नहीं बताया गया है. फाइमल अनाउंसमेंट के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें– Nayak 2 में अनिल कपूर की वापसी से मचेगा बवाल, को-प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन भी संभालेंगे

