8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nayak 2 में अनिल कपूर की वापसी से मचेगा बवाल, को-प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन भी संभालेंगे

Nayak 2: अनिल कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है. प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने कंफर्म कर दिया कि वह और अनिल मिलकर नायक 2 बनाने जा रहे हैं. पहले पार्ट में रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी ने अहम किरदार निभाया था. अब देखना होगा कि दूसरे पार्ट में रानी होती है या नहीं.

Nayak 2: अनिल कपूर स्टारर फिल्म नायक: द रियल हीरो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म की कहानी और अनिल की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था. फिल्म का हिस्सा रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी भी थे. साल 2001 में ये पॉलिटिकल ड्रामा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. काफी समय से फैंस नायक 2 का इंतजार कर रहे थे और अब उनके लिए गुड न्यूज है. अब सुनने में आ रहा कि फिल्ममेकर दीपक मुकुट के पास फिल्म का कॉपीराइट था उन्होंने नायक 2 को लेकर कंफर्म कर दिया है. वह एक्टर के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. इस मूवी में अनिल एक्टिंग भी करेंगे.

नायक: द रियल हीरो का आ रहा सीक्वल

नायक: द रियल हीरो के राइट्स प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास है. हालांकि फिल्म को एएस रत्नम ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन बाद में इसके राइट्स दीपक के पास आ गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स ने दीपक से पूछा कि क्या अनिल कपूर ने उनसे राइट्स खरीद लिए हैं, तो इसपर दीपक ने जवाब दिया कि “वह और मैं मिलकर फिल्म बना रहे हैं. अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कई बातचीत चल रही हैं. हां सीक्वल बन रहा है और हम लोग मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.”

अनिल कपूर इस प्रोजेक्ट के लिए हैं काफी उत्साहित

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “ अनिल कपूर इतने सालों में फिल्म के लिए मिले प्यार से पूरी तरह वाकिफ हैं और उनका मानना ​​है कि नायक के सब्जेक्ट में दूसरे पार्ट के लिए जबरदस्त पोटेंशियल है.”

नायक: द रियल हीरो की कहानी

नायक: द रियल हीरो की कहानी काफी दिलचस्प है. बलराज चौहान एक भ्रष्ट सीएम रहते हैं और उनका सामना शिवाजी राव गायकवाड़ से होती है. शिवाजी एक लाइव न्यूजरूम डिबेट में बलराज चौहान का सच सबके सामने लाने की कोशिश करता है. इस दौरान सीएम उसे एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने का चैलेंज देता है. जिसके बाद कहानी में असली ट्विस्ट आता है.

यह भी पढ़ें Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर सारा अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों के सामने दिल से धन्यवाद देते हुए अपना सिर झुकाती हूं

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel