Nayak 2: अनिल कपूर स्टारर फिल्म नायक: द रियल हीरो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म की कहानी और अनिल की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था. फिल्म का हिस्सा रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी भी थे. साल 2001 में ये पॉलिटिकल ड्रामा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. काफी समय से फैंस नायक 2 का इंतजार कर रहे थे और अब उनके लिए गुड न्यूज है. अब सुनने में आ रहा कि फिल्ममेकर दीपक मुकुट के पास फिल्म का कॉपीराइट था उन्होंने नायक 2 को लेकर कंफर्म कर दिया है. वह एक्टर के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. इस मूवी में अनिल एक्टिंग भी करेंगे.
नायक: द रियल हीरो का आ रहा सीक्वल
नायक: द रियल हीरो के राइट्स प्रोड्यूसर दीपक मुकुट के पास है. हालांकि फिल्म को एएस रत्नम ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन बाद में इसके राइट्स दीपक के पास आ गए थे. हिंदुस्तान टाइम्स ने दीपक से पूछा कि क्या अनिल कपूर ने उनसे राइट्स खरीद लिए हैं, तो इसपर दीपक ने जवाब दिया कि “वह और मैं मिलकर फिल्म बना रहे हैं. अभी इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि कई बातचीत चल रही हैं. हां सीक्वल बन रहा है और हम लोग मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.”
अनिल कपूर इस प्रोजेक्ट के लिए हैं काफी उत्साहित
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “ अनिल कपूर इतने सालों में फिल्म के लिए मिले प्यार से पूरी तरह वाकिफ हैं और उनका मानना है कि नायक के सब्जेक्ट में दूसरे पार्ट के लिए जबरदस्त पोटेंशियल है.”
नायक: द रियल हीरो की कहानी
नायक: द रियल हीरो की कहानी काफी दिलचस्प है. बलराज चौहान एक भ्रष्ट सीएम रहते हैं और उनका सामना शिवाजी राव गायकवाड़ से होती है. शिवाजी एक लाइव न्यूजरूम डिबेट में बलराज चौहान का सच सबके सामने लाने की कोशिश करता है. इस दौरान सीएम उसे एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने का चैलेंज देता है. जिसके बाद कहानी में असली ट्विस्ट आता है.

