Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 2: फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के ट्रेलर ने जबरदस्त फैंस के बीच बज बनाया था. मूवी जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब ये अपने बज पर खरी उतरी. आनंद एल राय की डायरेक्ट की हुई फिल्म एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें धनुष और कृति सेनन लीड रोल में दिखे हैं. ओपनिंग डे पर मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसने साल 2025 में रिलीज हुई करीब 32 फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. अब इसके दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा आ गया है.
दूसरे दिन ‘तेरे इश्क में’ का क्या है कलेक्शन ?
‘तेरे इश्क में’ हिंदी के अलावा तमिल भाषा में रिलीज हुई है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 0.24 करोड़ रुपये की कमाई की. ये सुबह के नंबर्स है और शाम तक इसमें बदलाव आएंगे. रविवार की छुट्टी का मूवी को फायदा मिल सकता है क्योंकि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. अभी तक मूवी ने टोटल कमाई 16.64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
‘तेरे इश्क में’ में धनुष के साथ काम करने पर क्या कृति सेनन ने क्या कहा?
‘तेरे इश्क में’ में धनुष के साथ काम करने पर कृति सेनन ने कहा, “हमारे कुछ बहुत इंटेंस सीन हैं, बहुत सारे लंबे सीन हैं जो, तब अच्छे लगते हैं जब हम दोनों एक-दूसरे से सीखते हैं. एक एक्टर के तौर पर वह सच में मिलकर काम करने वाले और बहुत मददगार हैं. मुझे लगता है कि हमने साथ मिलकर कुछ जादुई पल बनाए हैं और जब सीन हुआ तो उसे महसूस किया. हम दोनों एक-दूसरे को देखते थे और कहते थे, ‘यह एक अच्छा सीन था!’ मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में और भी बहुत काम करेंगे.”

