20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Superhit Movies: कम समय में बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, कमाए करोड़ों रूपए

Superhit Movies: बॉलीवुड में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. उन सुपरहिट फिल्म को मेकर्स बेहतरीन बनाने के लिए अच्छा समय लेते है. लेकिन कई ऐसी फिल्में भी है, जो बहुत ही कम समय में बनाई गई है और सुपरहिट साबित भी हुई है. तो आइये उन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है.

Superhit Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है, जिन्हें बनाने के लिए मेकर्स बहुत पैसा और समय लगाते है. इसके बावजूद उनमें कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाती है और कुछ ब्लॉकबस्टर हो जाती है. हालांकि बॉक्स ऑफिस में ऐसी भी फिल्में है, जिन्हें बहुत ही कम समय में बनाया गया था और वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसी बीच आज हम आपको उन 5 फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसकी शूटिंग बहुत ही कम समय में हुई है फिर भी उन्होंने अच्छा कलेक्शन किया है. शूटिंग के समय को जान आप सभी हैरान रह जाएंगे. तो आइये बिना देरी किये इनपर एक नजर डालते है.

काबिल

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 25 जनवरी 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. 35 करोड़ रुपये में बनाए गए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 208.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को बनाने में मात्र 77 दिन लगे थे.

बरेली की बर्फी

18 अगस्त 2017 में रिलीज इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को 20 करोड़ रुपये में बनाया गया था, जिसने 58.75 करोड़ रुपये की कमाई कर हिट साबित हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक. इस फिल्म को बनाने में बस 60 दिन लगे थे.

हाउसफुल 3

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल का यह सीक्वल 3 जून 2016 में रिलीज हुआ था. अक्षय की इस कॉमेडी फिल्म को 85 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने करीब 195 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की शूटिंग मात्र 38 दिन में खत्म हो गई थी.

जॉली एलएलबी 2

अक्षय कुमार की यह फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल है, जो 10 फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 45 करोड़ रुपये में बनाया गया था, जिसने 201.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 1 महीना यानी 30 दिन में खत्म हो गई थी.

तनु वेड्स मनु

कंगना रनौत की सुपरहिट फिल्म, जो 25 फरवरी 2011 में रिलीज हुई थी. इसे 17.5 करोड़ रुपये में तैयार किया था और बॉक्स ऑफिस में इसने 56 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म की शूटिंग में भी लगभग 30 दिन लगे.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par का ट्रेलर आते ही नेटीजेंस ने किया ट्रोल, फिल्म को बताया इस हॉलीवुड मूवी की कॉपी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel