15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol Film Re-Release: 29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, गदर 2 के बाद मचेगा धमाल

Sunny Deol Film Re-Release: सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की सुपरहिट फिल्म घातक, 21 मार्च को थिएटर में दोबारा रिलीज हो रही है. यह फिल्म 1996 में अपनी कमाई से दुनिया भर में दूसरे नंबर पर थी.

Sunny Deol Film Re-Release: सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी. उस वक्त यह बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी और दुनिया भर में कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर थी. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी और डैनी डेन्जोंगपा मुख्य कलाकार के रूप में नजर आ रहे हैं..

कल्ट क्लासिक की दोबारा वापसी के लिए खुद को करें तैयार

सनी देओल ने साल 2023 में गदर 2 से बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की थी. 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 691 करोड़ की कमाई की. आगे पाइपलाइन में भी उनकी कई मूवीज है, जिसमें जाट, लाहौर 1947 शामिल है. हालांकि उससे पहले अब घातक री-रिलीज हो रही है. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर इस गुड न्यूज को शेयर किया और लिखा, “एक कल्ट क्लासिक की वापसी के लिए खुद को तैयार रखें! घातक एक बार फिर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर आ रही है. 21 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर एक्शन का लुत्फ उठाएं.”

View this post on Instagram

A post shared by Red Lorry Film Festival (@redlorryfilmfestival)

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

क्या है घातक की कहानी

घातक की कहानी कट्या नामक एक क्रूर गैंगस्टर की है, जो हिंसा के माध्यम से मुंबई शहर को नियंत्रित करता है. काशी नाम का एक युवक कट्या की क्रूरता को देखने के बाद उसका सामना करता है, लेकिन उसे कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है. फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, डैनी डेन्जोंगपा, अमरीश पुरी, के.के. रैना, मुकेश ऋषि और ओम पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 6 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनी थी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel