17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉट एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने पोस्ट की बाथरूम सेल्फी, तसवीर में दिखा बोल्ड अवतार

Nidhhi Agerwal bathroom selfie : साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. निधि अक्सर अपनी खूबसूरत औऱ हॉट तसवीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती है, जिनपर ताबड़तोड लाइक्स आते है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी बाथरूम सेल्फी पोस्ट की है, जिसे देख फैंस उनपर लट्टू हो गए. निधि द्वारा शेयर की गई ये तसवीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

PNidhhi Agerwal bathroom selfie : साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. निधि अक्सर अपनी खूबसूरत औऱ हॉट तसवीरें इंटरनेट पर शेयर करती रहती है, जिनपर ताबड़तोड लाइक्स आते है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी बाथरूम सेल्फी पोस्ट की है, जिसे देख फैंस उनपर लट्टू हो गए. निधि द्वारा शेयर की गई ये तसवीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बाथरूम सेल्फी पोस्ट कर लोगों की नींद उड़ा दी है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, बाथरूम सेल्फी और साथ में इसपर टिक लगा हुआ इमोजी भी है. इस तसवीर में एक्ट्रेस मिरर के सामने खड़ी है औऱ उन्होंने ब्रालेट औऱ व्हाइट पैंट पहना हुआ है. फैंस को निधि का ये हॉट अवतार काफी पसन्द आ रहा है.

इस तसवीर पर अब तक पांच लाख से ज्यादा लाइक्स औऱ कमेंट्स आ चुके है. उनके चाहने वाले एक्ट्रेस की खूबसूरत तसवीर से अपनी नजर हटा ही नहीं पा रहे. इससे पहले भी निधि ने अपनी कई बोल्ड तसवीरें शेयर कर लोगों का चैन लूटा है.

वहीं, निधि अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन में कई नयी चीजें सीखी थी. उन्होंने बताया था कि ‘लॉकडाउन मेरे लिए काफी प्रोडक्टिव रहा है. मैंने फिटनेस से जुड़ी कई चीजें सीखी हैं. मैंने योग करना शुरू कर दिया है और कुछ डिटॉक्सिंग भी किया है. मुझे लगता है कि इन सभी चीजों से मुझे अपने शरीर में बदलाव लाने में मदद मिली है.’

Also Read: शहनाज गिल ने अपनी सगाई को लेकर कह दी ये बात, जानकर आपका भी टूट जाएगा दिल

बता दें कि निधि ने टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट ‘मुन्ना माइकल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ‘सव्यासाची’, ‘मिस्टर मजनूं’ और ‘iSmart Shankar’ जैसी तमिल फिल्मों के लिए जानी जाती है.

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें