13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sikandar Trailer Out: मारधाड़, इमोशन और रोमांस से भरपूर है ‘सिकंदर’ का ट्रेलर, चंद घंटे में दिखी हीरो से विलन की दमदार झलक

Sikandar Trailer Out: सलमान खान की मच अवेटेड 'सिकंदर' का दमदम ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें धांसू डायलॉग, एक्शन, रोमांस, इमोशन और भाईजान का जबरदस्त स्वैग देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Sikandar Trailer Out: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज होने से ठीक एक हफ्ते पहले, फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर को देख एक बात कंफर्म है कि इस बार की इर्द भाईजान के फैंस के लिए काफी खास होने वाली है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी सिकंदर का ही कब्जा जमता दिखाई दे रहा है. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं. तो वहीं, स्टार कास्ट के रूप में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी जैसे कलाकार शामिल हैं. एक्शन, रोमांस और इमोशन से भरपूर सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर में क्या कुछ खास है, आइए बताते हैं.

यहां देखें सिकंदर का ट्रेलर-

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

कैसा है सिकंदर का ट्रेलर?

सिकंदर के ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान के वांटेड नाम से कई पोस्टर पुलिस स्टेशन में दिखाई देते हैं, जिसके बाद रश्मिका मंदाना दिखती हैं. वह कहती हैं कि जब देखो किसी न किसी का मुंह तोड़कर घर आ जाते हैं. इस बीच प्रतीक बब्बर मार खाते हुए दिखाई देते हैं और वॉइस ओवर सुनाई देता है कि राजकोट का राजा है वो… और फिर फाइनली सलमान खान की एंट्री होती है. वह दमदार अंदाज में अपना डायलॉग कहते हैं कि आप हमको बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद शुरू होता है जबरदस्त मार-धाड़ और खून खराबा. ट्रेलर के बीच में रश्मिका और सलमान खान के बीच रोमांस भी देखने को मिल रहा है. साथ ही ट्रेलर के आखिर तक इमोशन का एक खूबसूरत टच दिया गया है. कुल मिलाकर सिकंदर का ट्रेलर फिल्म की हाइप को दोगुना कर रहा है.

ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन

सिकंदर का ट्रेलर देख फैंस कमेंट सेक्शन में लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘1000 करोड़ लोडिंग’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब इसे कहते हैं परफेक्ट ट्रेलर.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आग लगा दी भाईजान.’ कुछ अन्य लोगों ने कहा, ‘ईदी मिल गई.’

यह भी पढ़े: Jaat Movie Trailer: सनी देओल की ‘जाट’ की ट्रेलर रिलीज डेट में बदलाव, अब इस दिन दिखेगा ढाई किलो हाथ का दम!

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel