14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat Movie Trailer: सनी देओल की ‘जाट’ की ट्रेलर रिलीज डेट में बदलाव, अब इस दिन दिखेगा ढाई किलो हाथ का दम!

Jaat Movie Trailer: सनी देओल की नई एक्शन ड्रामा 'जाट' का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें फिल्म के नए ट्रेलर रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है. साथ ही एक्टर को फुल ऑन एक्शन अवतार में दिख सकते हैं.

Jaat Movie Trailer: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का इन दिनों बज है. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस फिल्म से पहले इसके ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म के मेकर्स ने आज रविवार को इसके ट्रेलर रिलीज डेट पर एक प्रोमो शेयर करते हुए अपडेट साझा की है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल अपने ढाई किलो हाथ का दम दिखते नजर आ रहे हैं. तो चलिए, बिना देरी के इसके ट्रेलर रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं.

कब रिलीज होगा जाट का ट्रेलर?

सनी देओल आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ (2023) में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करके कई रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. अब 2 साल बाद ‘जाट’ के जरिए वह अपना दमदार कमबैक करते हुए नजर आएंगे. आज पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इस फिल्म का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके निचे कैप्शन में लिखा है, ‘धमाकेदार ट्रेलर की झलक. पूरा ट्रेलर 24 मार्च को दोपहर 12.06 बजे रिलीज होगा’. मालूम हो कि पहले फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को आने वाला था.

जाट स्टार कास्ट

जाट एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को प्रोड्यूस नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर कर रहे हैं.

सनी देओल का वर्कफ्रंट

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आमिर खान के बैनर तले तैयार हो रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. इसके अलावा सनी पाजी के पास ‘बॉर्डर 2’ भी है.

यह भी पढ़े: Allu Arjun: 100-150 करोड़ छोड़िए, पुष्पा भाऊ ने एटली की नई फिल्म के लिए वसूली तगड़ी फीस, रकम जानकर थम जाएंगी सांसें

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel