Salman Khan Sikandar: इस ईद पर फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्में पिछले कुछ सालों से हर साल ईद पर रिलीज होती हैं. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. 30 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ रुपये में बनाया गया है. बीते कुछ समय से सलमान खान की अच्छी फिल्म के लिए दर्शक तरस गए है. इसी वजह से लोग उनकी एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि सिकंदर कितना हिट हो पाएगी और कलेक्शन करेगी. क्या सिकंदर की कमाई एक्टर की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
क्या सिकंदर टाइगर 3 और टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
सिकंदर के रिलीज से पहले सलमान खान की टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 को लेकर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चा हो रहा है. चर्चा इस वजह से हो रही क्योंकि टाइगर जिंदा है सलमान की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली मूवी है, जबकि टाइगर 3 उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर जिंदा है ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि टाइगर 3 साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 44-50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और ये भाईजान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी. ऐसे में सिकंदर को इन दोनों फिल्म की कमाई को पीछे छोड़ने और कम से कम 340 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. फिलहाल सिकंदर से तो उम्मीद इससे भी कई ज्यादा की है.
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की
बीते 3 सालों में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसमें शाहरुख खान की पठान ने 543 करोड़, गदर 2 ने 691 करोड़, जवान ने 766 करोड़, एनिमल ने 550 करोड़ और छावा ने 574 करोड़ कमाए हैं. स्त्री 2 ने 600 करोड़ कमाई और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 800 करोड़ कमा कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.