Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उनका नाम राहुल मोदी से जोड़ा जाता है. हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन हाल ही में श्रद्धा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने एक बार फिर अफेयर की खबरों को हवा दे दी है.
श्रद्धा का वायरल वीडियो
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो एक टेबल के पास बैठी हैं और कैमरा उनके चेहरे पर बार-बार जूम इन-जूम आउट करता है. कभी वो मुस्कुराती हैं, कभी गुस्से से घूरती हैं और फिर बड़े ही क्यूट अंदाज में कहती हैं – “हट” इसके बाद गिलास उठाकर जूस पीने लगती हैं.
लेकिन इस वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा है उनका कैप्शन. श्रद्धा ने लिखा – “कोई ऐसा ढूंढो जो ये नखरे उठा पाए.” साथ ही उन्होंने सवाल किया – “ऐसा हट सुनने वाला किस-किस के पास है?” फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि उन्होंने इस वीडियो में राहुल मोदी को टैग किया. बस फिर क्या था, अफेयर की चर्चाएं सोशल मीडिया पर और तेज हो गईं.
कब शुरू हुईं अफवाहें?
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिलेशनशिप की खबरें पहली बार 2024 की शुरुआत में सामने आई थीं, जब दोनों को मुंबई में डिनर डेट के बाद साथ देखा गया. इसके बाद उन्हें कई इवेंट्स में एकसाथ स्पॉट किया गया. पिछले साल श्रद्धा ने राहुल संग वड़ा पाव डेट की तस्वीर शेयर की थी. इतना ही नहीं, एक बार उन्होंने गलती से अपने फोन का वॉलपेपर भी दिखा दिया था, जिसमें राहुल नजर आए थे.
वर्कफ्रंट पर श्रद्धा
फिल्मों की बात करें तो श्रद्धा कपूर हाल ही में ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसके अलावा उनकी रणबीर कपूर संग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी सुपरहिट रही. अब फैंस बेसब्री से उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Salman Khan: मुंबई लौटे भाईजान, ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग पूरी कर एयरपोर्ट पर दिखा सलमान खान का नया लुक

