11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan: मुंबई लौटे भाईजान, ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग पूरी कर एयरपोर्ट पर दिखा सलमान खान का नया लुक

Salman Khan: सलमान खान ने लद्दाख में अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवां का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. अभिनेता अब मुंबई लौट आए हैं और एयरपोर्ट पर नए क्लीन शेव लुक में नजर आए. बिग बॉस 19 होस्ट करने के साथ-साथ वे फिल्म की व्यस्तताओं में भी डूबे हुए हैं.

Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज भी दर्शकों के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं. उनकी हर फिल्म और हर नया लुक फैंस के बीच बड़ी चर्चा का विषय बन जाता है. इन दिनों सलमान खान अपने व्यस्त शेड्यूल में भी लगातार सुर्खियों में हैं. एक ओर वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ को होस्ट कर रहे हैं, तो दूसरी ओर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी रहे. सलमान की इस फिल्म को लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि यह देशभक्ति और एक्शन से भरपूर कहानी पर आधारित बताई जा रही है.

लद्दाख शेड्यूल पूरा कर लौटे सलमान

सलमान खान हाल ही में लद्दाख पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग पूरी की. लद्दाख की खूबसूरत वादियों और कठिन इलाकों में फिल्म का अहम शेड्यूल शूट किया गया. अब अभिनेता इस शेड्यूल को खत्म कर मुंबई वापस लौट आए हैं.

एयरपोर्ट पर दिखे नए लुक में

View this post on Instagram

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

गुरुवार को सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे टाइट सिक्योरिटी के बीच नजर आए. सबसे खास बात यह रही कि भाईजान ने इस बार अपने लुक में बदलाव किया है. वे क्लीन शेव लुक में दिखाई दिए, जबकि इससे पहले वे मूंछों वाले लुक में नजर आ रहे थे. बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड्स में भी सलमान खान अपने मूंछों वाले अंदाज में दिखे थे. ऐसे में उनका यह बदला हुआ लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

फैंस कर रहे तारीफ

सलमान खान के नए लुक की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कई प्रशंसकों ने उन्हें “यूथफुल” और “डैशिंग” बताया. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि यह लुक उन्हें पुराने सलमान की याद दिला रहा है.

‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर उत्साह

फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. यह फिल्म भारत-चीन सीमा पर हुई गलवान घाटी की ऐतिहासिक घटना पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. मेकर्स का कहना है कि सलमान खान इस फिल्म में एक नए और दमदार किरदार में दिखाई देंगे. शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें: The Bads of Bollywood Review Live: नेपोटिज्म और स्टारकिड कल्चर पर वार करती है आर्यन खान की वेब सीरीज, यहां पढ़ें एपिसोड वाइज रिव्यू

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel