12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sholay The Final Cut Box Office: शोले द फाइनल कट ने पहले दिन की बंपर कमाई, 50 साल बाद भी ‘जय-वीरू’ का जादू बरकरार

Sholay The Final Cut के 4K री-रिलीज ने दर्शकों में एक बार फिर उत्साह भर दिया है. पहले दिन फिल्म ने लगभग 0.21 करोड़ रुपये की कमाई की. नए क्लाइमेक्स और 50वीं वर्षगांठ के साथ यह क्लासिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दोबारा धमाल मचा रही है.

Sholay The Final Cut Box Office: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ को एक बार फिर दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 12 दिसंबर को इसकी 4K रिस्टोर्ड ‘फाइनल कट’ वर्जन देशभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया. इस बार फिल्म का वह ओरिजिनल क्लाइमैक्स भी दिखाया जा रहा है, जिसे 1975 में CBFC ने हटवा दिया था.

इस खास रिलीज का एक और महत्वपूर्ण कारण है निर्देशक रमेश सिप्पी के बॉलीवुड में पूरे हुए 50 साल. फिल्म के इस नए संस्करण को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं और रिलीज के कुछ ही घंटों में थिएटर्स में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है.

पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, Sholay: The Final Cut ने भारत में अब तक लगभग  0.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म का कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.17% रही, सुबह के शो में 5.18%, जबकि दोपहर के शो में 13.15% तक पहुंच गई.

1975 में रिलीज के बाद शोले ने लगातार 5 साल तक थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन किया था. उस समय फिल्म ने 15 करोड़ रुपये (भारत) और 30 करोड़ रुपये (दुनिया भर) की कमाई की थी. 2022 के हिसाब से इसका इन्फ्लेशन-एडजस्टेड कलेक्शन 1884 करोड़ रुपये माना गया था.

फिल्म का बजट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोले का फाइनल कट लगभग 2.5 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है, हालांकि आधिकारिक रुप से इस बात की कोई पुष्टि नहीं है.

रमेश सिप्पी ने बताया- क्यों बदला गया था क्लाइमैक्स?

एक पुराने इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने बताया कि 1975 में देश में आपातकाल लगा था और उस दौरान CBFC ने फिल्म को “बहुत हिंसक” बताया था. असली क्लाइमैक्स में ठाकुर गब्बर सिंह को मार देते हैं. बोर्ड को यही सीन आपत्तिजनक लगा, इसलिए टीम को कई ऐक्शन सीन हटाने पड़े.

अब 50 साल बाद दर्शक पहली बार वह असली अंत देख पा रहे हैं जिसे वर्षों पहले बदला गया था.

फिल्म की कहानी और कलाकार

फिल्म रामगढ़ गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां गब्बर सिंह का आतंक है. ठाकुर बलदेव सिंह बदला लेने के लिए जय और वीरू को गब्बर से लड़ने के लिए तैयार करते हैं. फिल्म में:

  • अमिताभ बच्चन – जय
  • धर्मेंद्र – वीरू
  • संजीव कुमार – ठाकुर
  • हेमामालिनी – बसंती
  • जया बच्चन – राधा
  • अमजद ख़ान – गब्बर सिंह

शोले का यह नया रूप दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया और रोमांच का अनोखा संगम साबित हो रहा है.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel