Sholay @ 50: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे पॉपुलर और सफल फिल्मों में से एक, शोले, इस हफ्ते अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने वाली है. रमेश सिप्पी की ओर से निर्देशित यह फिल्म अपनी कहानी, कलाकारों और बेहतरीन गानों के लिए जानी जाती है और एक कल्ट क्लासिक बन गई. रमेश सिप्पी ने सालों बाद मूवी की सफलता पर बात की.
रमेश सिप्पी ने शोले की सफलता का श्रेय इस शख्स को दिया
रमेश सिप्पी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि शोले की सफलता का श्रेय फिल्म के लेखकों, सलीम-जावेद को दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरे सफर में सलीम-जावेद का बहुत अहम योगदान रहा है, चाहे वह शोले हो, सीता और गीता हो या शक्ति. इसलिए, लेखक हमेशा मेरे प्रिय रहे हैं. वे शोले जैसी कहानियों में जान फूंकने का काम करते हैं.”
शोले की सफलता पर क्या बोले रमेश सिप्पी
शोले की सफलता के बाद इंडस्ट्री में मिलती-जुलती कई ऐसी फिल्में बनी, लेकिन वह कल्ट नहीं बन पाई. निर्देशक ने इसपर कहा कि शोले जैसी फिल्म की सफलता को न तो समझा जा सकता है और न ही व्याख्या की जा सकती है, बस उसका “आनंद” लिया जाना चाहिए. संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत “शोले” उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई थी. इस बीच, 6 सितंबर को 50वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में “शोले” का 4K वर्जन दिखाया जाएगा. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इसे पुनर्स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…

