17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग में अब डॉक्टर्स का साथ देंगे शाहरुख

बॉलीवुड के शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग खान नहीं बुलाया जाता है. बड़े पर्दे पर से लेकर रियल लाइफ में भी शाहरुख ने कई बार अपनी दरियादिली दिखाते हुए यह साबित किया है कि वह वाकई में बॉलीवुड के किंग खान हैं. वहीं कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे लोगों की मदद […]

बॉलीवुड के शाहरुख खान को यूं ही बॉलीवुड का किंग खान नहीं बुलाया जाता है. बड़े पर्दे पर से लेकर रियल लाइफ में भी शाहरुख ने कई बार अपनी दरियादिली दिखाते हुए यह साबित किया है कि वह वाकई में बॉलीवुड के किंग खान हैं.

वहीं कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड से कई सेलेब्स आगे आये हैं. हाल ही में शाहरुख ने यह एलान किया था कि वह एक महीने के लिए 5,500 परिवार के लिए खाना और जरूरत का सामान भी उपलब्ध करवायेंगे. वहीं अब उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की लिए 25 हजार PPE kit का इंतजाम करवायेंगे.

बता दें कि PPE kit वह होता है जिसे पहनकर डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हैं और इसकी मदद से वो इस संक्रमण की चपेट में आने से खुद को बचा सकते हैं. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए दी है. उन्होंने शाहरुख का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है, जिसके जवाब में शाहरुख ने भी उनका आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें