14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Satish Shah Last Moments: घर में बेहोश होने से अस्पताल पहुंचने तक, सतीश शाह के आखिरी पलों की दर्दभरी कहानी जान पसीज जायेगा दिल

Satish Shah Last Moments: 74 की उम्र में पॉपुलर एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया. अभिनेता शनिवार, दोपहर को घर में बेहोशी की हालत में पाए गए, जिसके बाद अस्पताल की टीम ने सीपीआर कर बचाने की पूरी कोशिश की. आगे क्या कुछ हुआ, आइए बताते हैं.

Satish Shah Last Moments: भारतीय सिनेमा के चहिते अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे. ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘जाने भी दो यारो’ जैसी यादगार शोज से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इस दिग्गज कलाकार का 25 अक्टूबर की दोपहर को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अब उनके आखिरी पलों से जुड़ी एमोशनल जानकारी सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपकी आंखे नम हो जाएंगी.

घर में बेहोशी की हालत में मिले

मुंबई के पी.डी. हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने बताया कि सुबह उन्हें एक आपातकालीन कॉल मिली. जानकारी दी गई कि सतीश शाह अपने घर में बेहोश हो गए हैं. अस्पताल ने तुरंत एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को उनके घर भेजा. जब टीम वहां पहुंची, तब तक वे सचेत अवस्था में नहीं थे.

एम्बुलेंस में दी गई सीपीआर

अस्पताल के बयान में कहा गया कि एम्बुलेंस में ही सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) शुरू कर दी गई थी. डॉक्टरों ने रास्ते भर उनकी जान बचाने के हर संभव प्रयास किए. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर भी उन्हें होश में नहीं लाया जा सका.

अस्पताल का बयान: “उन्हें बचाया नहीं जा सका”

पी.डी. हिंदुजा अस्पताल ने शोक संदेश में लिखा, “दिग्गज अभिनेता श्री सतीश शाह के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हमारी मेडिकल टीम के दमदार प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका. वे भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक प्रिय कलाकार थे.”

बीमारी और अंतिम संघर्ष

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के निर्माता जेडी मजेठिया ने खुलासा किया कि सतीश शाह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, लेकिन बाद में उन्हें इन्फेक्शन हो गया. धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती गई और आखिरकार 25 अक्टूबर की सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़ें: Thamma की सफलता पर भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इस खास व्यक्ति को दिया श्रेय, बोले- प्यार और आशीर्वाद से भर दिया है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel