9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjay Dutt Upcoming Movies: भूतनी से सन ऑफ सरदार 2 तक, नहीं थमेगा संजू बाबा की फिल्मों का सिलसिला

Sanjay Dutt Upcoming Movies: संजय दत्त की 'द भूतनी' और 'द राजा साब' जल्द ही सिनेमघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में इसके अलावा भी एक्टर की फिल्मों का सिलसिला जारी रहने वाला है. आइए देखें पूरी लिस्ट.

Sanjay Dutt Upcoming Movies: बालीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक्शन, हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है. हालांकि, इसके बाद भी संजय दत्त के खाते में एक नहीं, कई फिल्में शामिल हैं जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करने वाली है. ऐसे में अगर आप भी संजय दत्त के फैन हैं और उनकी नई फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आइए उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

हाउसफुल 5

कॉमेडी ड्रामा फ्रैंचाइजी ‘हॉउसफुल’ की 5वीं किस्त 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बार फिल्म में आपको कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे, जिनमें से एक संजय दत्त भी हैं. उनके अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और आकाशदीप साबिर जैसे कई कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.

बाघी 4

ए. हर्षा की ओर से निर्देशित यह फिल्म 5 सितम्बर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इस फिल्म में संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

के.डी – दी डेविल

‘के.डी – दी डेविल’ एक कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे प्रेम ने डायरेक्ट किया है. यह मूवी 2 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में संजय दत्त के इलावा ध्रुव सर्जा, नोरा फतेही और रेशमा नानैय्या जैसे कलाकार नजर आएंगे.

द राजा साब

प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ एक रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसका मारुति दसारी ने किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार दिखाई देंगे.

वेलकम टू दी जंगल

वेलकम टू दी जंगल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हालांकि, अबतक मेकर्स ने इस मूवी की रीलीज डेट अभी फाइनल नहीं की है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है. वहीं, इसमें संजय दत्त, अक्षय कुमार, दिशा पटानी , जैकलीन फर्नांडिस और रवीना टंडन जैसे स्टार्स स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

द भूतनी

सिद्धांत सचदेव की ओर से निर्देशित यह हॉरर फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस मूवी में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय और सनी सिंह स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आने वाले है. हाल ही में इसका ट्रेलर भी जारी किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

सन ऑफ सरदार 2

विजय कुमार अरोरा की निर्देशित यह फिल्म 25 जुलाई, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. संजय स्टारर यह फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें संजय दत्त के साथ अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, साहिल मेहता और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आने वाले है.

यह भी पढ़े: The Bhootnii Trailer: खौफ-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है संजय दत्त-मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ का ट्रेलर

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel