Sanam Teri Kasam Box Office Day 9: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’को दोबारा रिलीज होने पर दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई और अभी भी सिनेमाघरों में सफलता पूर्वक चल रही है. हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की केमिस्ट्री और फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई. दर्शक फिल्म की सीन्स लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल की बातें लिख रहे हैं. अबतक मूवी ने कितनी कमाई की इसकी जानकारी आ गई है.
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’का टोटल कलेक्शन
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी है. दर्शकों की लगातार बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए लग रहा कि दूसरी पारी में मूवी 40 करोड़ से 45 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 9वें दिन अपने शुक्रवार के 1.25 करोड़ रुपये के नेट नंबरों की बराबरी की है. अब तक फिल्म की टोटल कलेक्शन 29,75 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी तरफ विक्की कौशल औल रश्मिका मंदाना की मूवी छावा, सनम तेरी कसम को टफ कंपीटीशन देगी. फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया.
जानें क्या है ‘सनम तेरी कसम’ की कहानी
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’में इंदर और सरू की कहानी दिखाई गई है. सरू एक रूढ़िवादी परिवार से आती है और उसके माता-पिता उसकी शादी के लिए सही लड़का ढूंढ रहे होते हैं. हालांकि सरू को उसके पारंपरिक लुक की वजह से सारे लड़के रिजेक्ट कर देते हैं. दूसरी तरफ इंदर का एक अतीत, जिसे वह किसी को नहीं बताता. वह अपने पिता से अलग होकर रह रहा है. हालांकि सरू के पिता उसे और इंदर को साथ में देख लेते हैं. वह सरू को घर से निकाल देते हैं. ऐसे में इंदर उसकी मदद करता है और उसे उससे प्यार हो जाता है. सरू को भी उससे प्यार हो जाता है. हालांकि सरू को एक जानलेवा बीमारी हो जाती है और दोनों का प्यार अधूरा रह जाता है.
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2: मेकर्स ने सनम तेरी कसम 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- इंदर की कहानी अगले साल वैलेंटाइन पर…
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam की सफलता पर जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर्षवर्धन राणे, फाइनली तुम्हें तुम्हारा हक मिल गया