9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन को साइन करने पर भड़के प्रोड्यूसर, बोले- मैं पागल हूं जो उसे…

Sanam Teri Kasam 2 में मावरा होकेन को साइन करने को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि पहले भाग में मावरा का ट्रैक खत्म हो गया है और वह इतने पागल नहीं हैं, जो उन्हें कास्ट करें.

Sanam Teri Kasam 2: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. पाकिस्तान की एक्ट्रेस मावरा होकेन के एक बयान के बाद ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर साफ कहा कि अगर मावरा को सीक्वल में लिया गया, तो वह इस फिल्म से खुद को अलग कर लेंगे. अब इस विवाद के बीच फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बयान जारी करते हुए भड़कीले अंदाज में कहा है कि फिल्म के सीक्वल का हिस्सा मावरा नहीं होने वाली हैं. साथ ही प्रोड्यूसर ने यह भी कहा है कि भारत में टैलेंटेड एक्ट्रेसेज की कमी नहीं है.

मावरा होकेन को साइन करने पर क्या बोले प्रोड्यूसर?

फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल में मावरा होकेन को साइन करने पर एक बड़ा शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने कहा, ‘क्या मैं पागल हूं, जो मावरा होकेन को सीक्वल के लिए साइन करूंगा, जबकि सनम तेरी कसम के एन्ड में उसका किरदार मर चुका है? क्या मैं उसे भूत बनाकर वापस लाऊंगा? और मैं ऐसा क्यों करूंगा? अगर उसका किरदार पहले पार्ट में जिंदा भी रहता, फिर भी उसे सीक्वल में वापस लाने का सवाल ही नहीं उठता. हमारे अपने देश में बेहतरीन एक्ट्रेसेस की कोई कमी नहीं है.’

हर्षवर्धन के बयान पर प्रोड्यूसर का रिएक्शन

प्रोड्यूसर ने इंटरव्यू में आगे हर्षवर्धन के मावरा संग काम न करने वाले बयान पर बात की है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो भावनाओं में बह गए थे. वो बाकी लोगों से बेहतर जानते हैं कि सीक्वल में मावरा की वापसी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. उसका किरदार मर चुका है, खत्म हो चुका है. मुझे नहीं पता कि वो इस तरह क्यों बात कर रहे हैं.’ दीपक मुकुट ने यह भी बता दिया है कि फिलहाल ‘सनम तेरी कसम 2’ पर काम चल रहा है और वह जल्द ही आधिकारिक अनाउंसमेंट करेंगे.

यह भी पढ़े: Madhuri Dixit Net Worth: फिल्मों से लेकर बिजनेस तक, कितनी अमीर हैं धक-धक गर्ल?

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel