26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samantha Ruth Prabhu: तलाक के बाद पहली बार सामंथा ने लव लाइफ पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा पहला प्यार…

Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में अपने पहले प्यार और लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामांथा रुथ प्रभु पिछले कई वक्त से मायोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित थीं, जिसकी वजह से वह फिल्म इंडस्ट्री से एक साल दूर थीं. हालांकि, वह आखिरी बार प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन राज डीके ने किया था. इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म में वापसी को लेकर अपने अनुभव को साझा किया है. साथ ही उन्होंने अपने पहले प्यार के बारे में भी खुलासा किया है.

इन फिल्मों को प्रोड्यूस करेंगी सामांथा

सामांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में न्यूज24 के साथ बातचीत के दौरान अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर बात की है. उन्होंने बताया है कि वह बहुत जल्द बत्तौर निर्माता ‘बंगाराम’ फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. इसके अलावा वह अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ को भी प्रोड्यूज करने वाली हैं. मालूम हो कि यह सीरीज अभी प्रोडक्शन फेज में चल रहा है.

क्या है सामंथा का पहला प्यार?

सामांथा रुथ प्रभु ने इसी इंटरव्यू में आगे अपने पहले प्यार पर भी बात की है. उन्होंने कहा, ‘मुझे जल्द ही रक्त ब्रह्मांड को खत्म करके दूसरी फिल्मों का काम पूरा करना है, जो अगले महीने में रिलीज होने वाली हैं. एक या दो महीने में बहुत काम हैं जो खत्म करने हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि फिल्मों से मेरी दूरी अब खत्म हो चुकी. यह मेरा पहला प्यार है.’

लव लाइफ पर क्या बोलीं सामांथा रुथ प्रभु?

सामांथा रुथ प्रभु ने इंटरव्यू में अपने लव लाइफ पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘सामांथा सिंगल हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा अपनी लव लाइफ के बारे में किसी से बात करूंगी. ये ये मेरी जिंदगी का हिस्सा है, मैंने इसे बहुत ही निजी रखने के बारे में सोचा है. मैं इसके बारे में दोबारा बात नहीं करूंगी.’

Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें