33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

9 साल बाद खत्म हुई दुश्मनी, अरिजीत सिंह ने सलमान से कहा- हम आपके बिना…, जानें किस बात पर नाराज हुए थे भाईजान

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का गाना 'हम आपके बिना' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. अरिजीत और सलमान के बीच जो लड़ाई थी, अब वह खत्म हो गई है. आखिरी उनके बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, आपको बताते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ ने आज थियेटर्स में दस्तक दे दी है. फिल्म के एक सॉन्ग ने दर्शकों का ध्यान खींचा और उस गाने का नाम है ‘हम आपके बिना’. इस सॉन्ग की खास बात ये है कि इसे मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. अरिजीत की आवाज में रिकॉर्ड हुआ सॉन्ग बेहद खूबसूरत है. ये एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें सलमान और रश्मिका की केमेस्ट्री देखते बनती है. कभी अपनी फिल्मों में अरिजीत को गाने का मौका नहीं देने वाले सलमान ने दो साल में अबतक दो बार उन्हें अपनी मूवी में गाने का मौका दिया है. उनके बीच 9 साल पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई है. उनके बीच क्या विवाद था आपको बताते हैं.

अरिजीत सिंह से किस बात पर नाराज हुए थे सलमान खान

बात है फरवरी 2014 के गिल्ड अवॉर्ड की जिसे सलमान और रितेश देशमुख ने होस्ट किया था. तब अरिजीत सिंह को बस्ट सिंगर का अवॉर्ड दिया गया था. अरिजीत जब अपना अवॉर्ड रिसीव करने आए तो सलमान ने कहा था- क्यों सो गया था क्या? इस पर अरिजीत ने कहा, आप लोगों की होस्टिंग ने तो मुझे सुला ही दिया था. ये बात भाईजान को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा जैसे सॉन्ग तुम गाते हो, उससे तो नींद ही आएगी. उसके बाद एक्टर ने उन्हें ‘तुम ही हो’ गाने के लिए कहा. अरिजीत ने जब गाना शुरू किया तो वह उनकी नकल करने लगे. उसके बाद एक्टर ने कहा ये रहा आपका अवॉर्ड और अब जाओ. इस घटना के बाद सलमान ने अपनी फिल्मों ‘सुल्तान’, ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से अरिजीत के गाने हटा दिए.

अरिजीत सिंह ने सलमान खान से मांगी मांफी

दो साल तक अरिजीत सिंह ने उनसे अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश की. हालांकि साल 2016 में अरिजीत ने भाईजान के नाम एक पोस्ट भी लिखा. उस पोस्ट के जरिए सिंगर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. साथ ही उनसे गुजारिश भी किया कि सुल्तान में उनका गाया गाना ना हटाए. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था.

9 साल पुरानी लड़ाई अरिजीत और सलमान के बीच हुई खत्म

साल 2023 में अरिजीत सिंह और सलमान खान के नौ साल से चले आ रहे पुरानी लड़ाई खत्म हो गई. सलमान ने उन्हें टाइगर 3 में लेके प्रभु का सॉन्ग गाने का मौका दिया था. फिल्म में अरिजीत ने उनके लिए ‘रूआन’ सॉन्ग भी गाया था. एक बार फिर से भाईजान ने उन्हें सिकंदर में ‘हम आपके बिना’ गाना गाने का चांस दिया.

यह भी पढ़ें-  Sikandar Review: सलमान खान को स्क्रीन पर देख सिनेमाघर में झूमने लगे दर्शक, इस सीन को बार-बार फैंस कर रहे शेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel