37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2022 में ये मूवीज रही चर्चा में, दक्षिण की फिल्मों ने मचाया धूम, कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों को आई पसन्द?

यह साल इसलिए भी जाना जायेगा कि न केवल कमाई, बल्कि कहानी और प्रस्तुति के स्तर पर भी दक्षिण भारतीय फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ीं. कई बॉलीवुड फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ दर्शकों को बिल्कुल पसन्द नहीं आई.

वर्ष 2022 की सबसे अहम बात यह रही कि सिनेमाघर महामारी के साये से निकल गये तथा दर्शकों का हुजूम अच्छी और मनोरंजक फिल्मों के लिए आने लगा. यह साल इसलिए भी जाना जायेगा कि न केवल कमाई, बल्कि कहानी और प्रस्तुति के स्तर पर भी दक्षिण भारतीय फिल्में बॉलीवुड पर भारी पड़ीं. सितारों से सजी कई फिल्में दर्शकों द्वारा नकार दी गयीं. इंटरनेट पर स्ट्रीम हो रहे ओटीटी मंचों पर भी कई फिल्में सीधे रिलीज की गयीं. अपनी विविधता और सीरिजों के साथ ये मंच भी सिनेमाघरों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. अगले वर्ष के लिए सिनेमा जाता हुआ साल बड़ा आधार दे गया है.

सफल बॉलीबुड फिल्में

द कश्मीर फाइल्स

वर्ष 1989-90 और 2020 में घटीं कश्मीर से संबंधित घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को आलोचना भी बहुत मिली और दर्शक भी बेशुमार मिले. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की. कमाई के हिसाब से यह 2022 की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म है. गोवा में 20 से 24 नवंबर तक आयोजित भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में यह फिल्म प्रतिस्पर्द्धा खंड में थी, जहां ज्यूरी के अध्यक्ष नादव लापिड द्वारा इस फिल्म की निंदा के बाद बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था.

दृश्यम 2

इस फिल्म ने भी अपने पहले भाग की तरह दर्शकों का भरोसा बहाल रखा. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म की केंद्रीय भूमिका को अजय देवगन ने निभाया है. बहुत कम बजट में बनी दृश्यम 2 ने अपने रहस्य और रोमांच से दर्शकों को बांधे रखा तथा देश-विदेश के थियेटरों से 325 करोड़ रुपये कमाये.

ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित धर्मा प्रोडक्शन की इस फंतासी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 288 करोड़ रुपये बटोरे. इसमें मुख्य भूमिका में रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मोनी रॉय आदि कलाकार थे. पौराणिक सी लगने वाली फिल्म की रोमांचक कथा को तो दर्शकों ने पसंद किया ही, इसके स्पेशल विजुअल इफेक्ट ने लोगों को खूब चकित किया.

भूल भूलैया 2

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने पहले भाग का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए टिकट खिड़की पर 221 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की. यह भूतहा-हास्य फिल्म है और इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिकाएं हैं.

Also Read: OTT Debut: कौन सी एक्ट्रेस 2023 में ओटीटी पर मचाएंगी धमाल? देखिए लिस्ट
गंगूबाई काठियावाड़ी

संजय लीला भंसाली की यह फिल्म पिछली सदी के मध्य में मुंबई के रेड लाइट एरिया की महिलाओं और उनकी मुखिया के संघर्ष को बताती है. विषय, आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका और अच्छे लेखन-निर्देशन को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली तथा फिल्म ने प्रशंसा के साथ-साथ 210 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई भी की.

जुग-जुग जीयो

एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती इस हास्य कहानी में अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे वरीय कलाकारों ने अपनी क्षमतां का शानदार प्रदर्शन किया है. अन्य मुख्य कलाकारों में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल, प्रजाकता कोली शामिल हैं. राज मेहता निर्देशित इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाया.

अधिकतर फिल्में असफल रहीं

हिंदी में 2022 में 206 फिल्में प्रदर्शित हुई थीं, जिनमें से 105 बॉलीवुड की हैं. शेष दक्षिण भारत की डब फिल्में थी. लेकिन उनमें से अधिकतर असफल रहीं. कुछ बेहद असफल फिल्में इस प्रकार हैं-

सर्कस

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नान्डिस, पूजा हेगड़े जैसे कई बड़े एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म ने मात्र 23 करोड़ रुपये कमाये.

लाल सिंह चड्डा

हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप के रीमेक लाल सिंह चड्डा से आमिर खान नये किरदार के साथ बड़े पर्दे पर आये, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी. यह अपने 186 करोड़ के बजट को भी नहीं वसूल सकी.

धाकड़

कंगना रनौत की बहुचर्चित धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. फिल्म 85 करोड़ के अपने बजट को भी रिकवर नहीं कर पायी.

सम्राट पृथ्वीराज

विवादों में घिरी अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज चौहान बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई. करीब 175 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म की कमाई मात्र 68 करोड़ रुपये रही.

रक्षाबंधन

अक्षय कुमार की एक और फिल्म रक्षाबंधन बड़े परदे पर कुछ कमाल नहीं कर सकी. फिल्म ने मात्र 45 करोड़ रुपये की कमाई की.

गुडबाय

विकास बहल द्वारा निर्मित फिल्म गुडबाय को क्रिटिक ने खूब सराहा लेकिन फिल्म घरेलु बॉक्स ऑफिस में केवल 10 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे.

दक्षिण की फिल्मों की धूम रहीं

कमाई के हिसाब से देखा जाए, तो दक्षिण भारतीय फिल्में बॉलीवुड फिल्मों पर बहुत भारी रहीं. एक ओर जहां 10 सबसे हिट हिंदी फिल्मों ने 1,590 करोड़ रुपये के आसपास कमाया, तो 10 हिट दक्षिण भारतीय फिल्मों 4,525 करोड़ रुपये बटोर ले गयीं. इन फिल्मों को हिंदी समेत अनेक भाषाओं में डब भी किया गया है. ऐसी कुछ सुपरहिट फिल्मों पर एक दृष्टि-

केजीएफ

चैप्टर 2- यश, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी यह कन्नड़ फिल्म 2022 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. आकलनों के अनुसार, देश-दुनिया के सिनेमाघरों में इसने लगभग 1,150 करोड़ रुपये कमाया है. इसका तीसरा भाग 2024 में आने की उम्मीद है.

आरआरआर

स्वतंत्रता आंदोलन के एक गौरवपूर्ण अध्याय पर आधारित एसएस राजामौली निर्देशित इस फिल्म ने भारतीय और विदेशी थियेटरों में 1,145 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की. इसमें राम चरण, एनटीआर जूनियर, आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे कलाकार हैं. आरआरआर के दृश्य प्रभावों को भी बहुत सराहा गया है.

पीएस 1

चोल साम्राज्य की कथा कहने वाली मणिरत्नम की इस तमिल फिल्म की कमाई रिलीज के एक महीने में पांच सौ करोड़ रुपये पहुंच गयी थी, जो कि इसकी लागत के बराबर थी. इस फिल्म में विक्रम, जे रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, त्रिशा आदि की मुख्य भूमिकाएं हैं. इसमें भी चकित कर देने वाले विजुअल इफेक्ट हैं. अगले वर्ष इसका दूसरा भाग प्रदर्शित होने की आशा है.

विक्रम

सिनेमा विधा के हर मानक पर खरी उतरने वाली इस तमिल फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था, पर इसने बॉक्स-ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमायी की. इस फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति, फहद फासिल जैसे उम्दा अभिनेताओं ने काम किया है.

कंतारा

ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने इस वर्ष न केवल दर्शकों को अभिभूत किया है, बल्कि समीक्षकों की प्रशंसा भी हासिल की है. बताया जाता है कि मात्र 16 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 400 करोड़ रुपये अर्जित किये. लागत और कमाई के अनुपात को देखें, तो इसे 2022 की सबसे सफल फिल्म माना जाना चाहिए.

777 चार्ली

इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन रक्षित शेट्टी ने किया है. इसमें एक व्यक्ति और एक कुत्ते के परस्पर लगाव को दिखाया गया है. इस भावनात्मक फिल्म का बजट भी 20 करोड़ से कम था, पर इसने सौ करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की. इसे भी पांच भाषाओं में बनाया गया था.

अन्य सफल फिल्मों में ‘कार्तिकेय 2’, ‘मेजर’, ‘सीता रामम’, ‘लव टुडे’ शामिल हैं. इनकी विशेषता यह रही कि ये सब बहुत लागत से बनी थी, पर इन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.

मनोज मोहन

लेखक-पत्रकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें