22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishi Kapoor death: जानिए क्या थी ऋषि कपूर की अंतिम इच्छा जिसे रणबीर पूरी न कर पाएं

कुछ दिनों पहले ही पहले ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में यह इच्छा जताई थी कि उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी कर लें.

सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर की आज आकस्मिक मौत उनके फैन के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. आज सुबह जब उनके मौत की खबर आई तो हर कोई स्तब्ध रह गया. बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे. 2018 में ऋषि कपूर को बोन मैरो कैंसर हुआ था. वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए और 2019 में एक साल बाद वापस आए. कल ऋषि कपूर को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उन्हें मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ले जाया गया. 67 वर्ष की आयु में आज उनका निधन हो गया.

शायद ऋषि को अपनी जिंदगी के बारे में आभास हो चुका था इसलिए कुछ दिनों पहले ही ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में यह इच्छा जताई थी कि उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी कर लें. उस इंटरव्यू में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बात करते हुए ऋषि ने कहा था कि इन दोनों के रिश्ते के बारे में सभी लोग जानते हैं और इसके बारे कुछ भी कन्फर्म करने की जरूरत नहीं है.

ऋषि चाहते थे की रणबीर जल्द कर लें शादी

ऋषि चाहते थे कि उनके बेटे रणबीर की शादी जल्द से जल्द हो जाएं. ऋषि ने बताया थी कि 27 की उम्र में शादी की थी, रणबीर 35 के हो चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि रणबीर चाहें तो अपनी पसंद से किसी से भी शादी कर सकते हैं और उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. ऋषि ने कहा कि रणबीर जब भी शादी के लिए तैयार होंगे तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी है.

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे थे. इनके दो भाई रणधीर कपूर और राजीव कपूर, दोनों ही बॉलीवुड के अभिनेता हैं. ऋषि कपूर की शादी अभिनेत्री नीतू सिंह से सन् 1980 में हुई थी. ऋषि कपूर ने मेरा नाम जोकर फिल्म में अपने पिता राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. बाद में बतौर अभिनेता 1973 उन्होंने राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म बॉबी फिल्म फिल्मों में अपनी शुरुआत की. इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाडिया ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें