Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की पीरियड माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और अब यह 400 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है.
10वें दिन तक की कमाई ने चौंकाया
ट्रेड ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 337.4 करोड़ (इंडिया नेट) की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 22.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जबकि शनिवार को इसमें उछाल आया और फिल्म ने 37.16 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह अब तक की कुल कमाई 396.81 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है.
बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ा
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कूली, सैयारा और वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए घरेलू कमाई में नया मुकाम हासिल किया है. अब यह सिर्फ छावा से पीछे है. हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में यह अब भी सैयारा और छावा से थोड़ा पीछे है, लेकिन फिर भी यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश में बनी विजेता
फिल्म की रिलीज के समय सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी फिल्म से टक्कर थी, लेकिन वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ने अब तक सिर्फ 43.35 करोड़ रुपए की कमाई की है. ऐसे में ‘कांतारा’ इस क्लैश की विजेता बनकर उभरी है.
वीएफएक्स और परफॉर्मेंस ने बांधा जादू
कांतारा चैप्टर 1, 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है. फिल्म में भूत कोला जैसी लोक परंपरा को और गहराई से दिखाया गया है. ऋषभ शेट्टी के निर्देशन के साथ-साथ रुक्मिणी वसंथ, गुलशन देवैया और जयराम के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है. वीएफएक्स और कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा है.
फिल्म की तारीफ संदीप रेड्डी वांगा, राम गोपाल वर्मा, अनुपम खेर, केएल राहुल और सुनील शेट्टी जैसे सितारों ने भी की है.

