10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raveena Tandon: शूटिंग के बीच अपने हाथों से रवीना टंडन ने इस एक्टर की साफ की थी उल्टी, वायरल हुआ पुराना वीडियो

Raveena Tandon: रवीना टंडन का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैडबरी ट्विस्ट के एक विज्ञापन से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रवीना ने बताया कि शूट के समय एक एक्टर की तबीयत बिगड़ गई और उसने रवीना के हाथ पर उल्टी कर दी.

Raveena Tandon: बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी मजेदार और चौंकाने वाली कहानियां छुपी होती हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसी बीच रवीना टंडन का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कैडबरी ट्विस्ट की एड के समय की दिलचस्प बात शेयर की. यह किस्सा खुद रवीना टंडन ने एक टीवी शो में बताया था, जिसमें बॉलीवुड के एक एक्टर ने रवीना के हाथ पर उल्टी कर दी थी. इस किस्से को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे.

इस एक्टर ने की रवीना के हाथ पर उल्टी

रवीना ने वीडियो में कहा, ‘एक मॉडल था और हम लोग कैडबरी ट्विस्ट का एड कर रहे थे. आफताब शिवदासानी मॉडल था, जो अभी हीरो बन चुके है. वो इसकी एड कर रहा था और आफताब को इतने चॉकलेट रीटेक कर चुका था कि उसको उल्टी आ रही थी. ये था कि अगर सेट खराब हो गया, तो डायरेक्टर हमें सूली पर लटका देंगे. सफेद सेट था एकदम और मुझे अभी भी याद है जैसे ही आफताब को उल्टी आने लगी तो, डायरेक्टर चिल्लाने लगे कि सेट के अंदर उल्टी मत करो. सेट में एक ड्रॉप नहीं गिरने चाहिए. उसके बाद मैंने आंखें बंद करके और जाकर अपना हाथ आगे किया और आफताब मेरे हाथ पर उल्टी कर रहा है. वो थूक रहा है चॉकलेट और मैं उसे हाथ में लेकर भाग रही हूं. इसके बाद डायरेक्टर साइड में हंसने लगे.’ सालों बाद जब रवीना टंडन ने यह किस्सा टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में सुनाया, तो दर्शक दंग रह गए. हालांकि आज रवीना टंडन और आफताब शिवदासानी दोनों ही अपने-अपने करियर में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर लौटी ‘अखंडा 2’ की रफ्तार, 9 दिनों में पार किया 80 करोड़ का आंकड़ा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel