Raveena Tandon: बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी मजेदार और चौंकाने वाली कहानियां छुपी होती हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसी बीच रवीना टंडन का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कैडबरी ट्विस्ट की एड के समय की दिलचस्प बात शेयर की. यह किस्सा खुद रवीना टंडन ने एक टीवी शो में बताया था, जिसमें बॉलीवुड के एक एक्टर ने रवीना के हाथ पर उल्टी कर दी थी. इस किस्से को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे.
इस एक्टर ने की रवीना के हाथ पर उल्टी
रवीना ने वीडियो में कहा, ‘एक मॉडल था और हम लोग कैडबरी ट्विस्ट का एड कर रहे थे. आफताब शिवदासानी मॉडल था, जो अभी हीरो बन चुके है. वो इसकी एड कर रहा था और आफताब को इतने चॉकलेट रीटेक कर चुका था कि उसको उल्टी आ रही थी. ये था कि अगर सेट खराब हो गया, तो डायरेक्टर हमें सूली पर लटका देंगे. सफेद सेट था एकदम और मुझे अभी भी याद है जैसे ही आफताब को उल्टी आने लगी तो, डायरेक्टर चिल्लाने लगे कि सेट के अंदर उल्टी मत करो. सेट में एक ड्रॉप नहीं गिरने चाहिए. उसके बाद मैंने आंखें बंद करके और जाकर अपना हाथ आगे किया और आफताब मेरे हाथ पर उल्टी कर रहा है. वो थूक रहा है चॉकलेट और मैं उसे हाथ में लेकर भाग रही हूं. इसके बाद डायरेक्टर साइड में हंसने लगे.’ सालों बाद जब रवीना टंडन ने यह किस्सा टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में सुनाया, तो दर्शक दंग रह गए. हालांकि आज रवीना टंडन और आफताब शिवदासानी दोनों ही अपने-अपने करियर में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं.

