15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में साई पल्लवी संग काम करने पर ‘लक्ष्मण की पत्नी’ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो बहुत..

Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण पार्ट 1’ में माता सीता की बहन और लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास की एंट्री हो चुकी है. उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी संग काम करने के अपने अनुभव को साझा भी किया.

Ramayana: रणबीर कपूर की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित इस मेगा बजट फिल्म में एक-एक कर सभी मुख्य किरदारों से पर्दा उठता जा रहा है. अब फिल्म में ‘लक्ष्मण की पत्नी’ उर्मिला के किरदार का भी खुलासा हो गया है.

कौन निभाएगा उर्मिला का किरदार?

उर्मिला, जो माता सीता की बहन और लक्ष्मण की पत्नी होती हैं, उनका किरदार सुरभि दास निभा रही हैं. सुरभि टीवी दर्शकों के लिए जाना-पहचाना नाम हैं, खासकर उनके सीरियल नीमा डेंजोंगपा के लिए. असम की रहने वाली सुरभि अब पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की जानकारी कुछ वक्त पहले दी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने सबसे ज्यादा वक्त साई पल्लवी के साथ बिताया है. साथ ही रणबीर कपूर के प्रोफेशनल अंदाज की भी उन्होंने तारीफ की है.

रणबीर-साई पल्लवी संग काम करने पर बोलीं सुरभि

एक्ट्रेस ने टेलिचक्कर के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘रणबीर कपूर बहुत ही मेहनती एक्टर हैं, उनके एक्टिंग को देखकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को लकी महसूस कर रही हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सेट पर रणबीर कपूर से बातचीत की. वह सबको रेस्पेक्ट देते हैं. शूटिंग के आखिरी दिन भी हमें नॉर्मल बातचीत की. वैसे रणबीर के मुकाबले मुझे साई पल्लवी के साथ काम करने का मौका मिला. वह बहुत प्यारी हैं. मैं बस अब फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं.”

बता दें कि यह फिल्म सुरभि का बॉलीवुड डेब्यू है, और इससे पहले वह 2022 में एक बंगाली फिल्म Dada Tumi Dusto Bor में नजर आ चुकी हैं. लेकिन ‘रामायण’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है.

रामायण पार्ट 1 की रिलीज डेट

फिल्म की बात करें तो ‘रामायण पार्ट 1’ दिवाली 2026 में रिलीज होगी और इसकी कुल लागत करीब 4000 करोड़ बताई जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, साई पल्लवी माता सीता और रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: Ramayana में भरत का किरदार निभाने पर आदिनाथ कोठारे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्क्रिप्ट सुनी तो…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel