Priyanka Chopra new restaurant in New York : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में किताब ‘अनफिनिशड’ को रिलीज किया है. इस किताब के कई किस्से सोशल माडिया पर काफी वायरल हुए थे. अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए नया सरप्राइज है. अब देसी गर्ल ने न्यूयॉर्क में एक आलीशान रेस्टोरेंट खोल दिया है. प्रियंका ने इस रेस्टोरेंट का नाम सोना (Sona) रखा है.
प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में भारतीय खाने के लिए रेस्टोरेंट खोला है. इसकी तसवीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तसवीरों में वो और निक पूजा करते हुए दिख रहे है. इसे शेयर कर कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती है, ‘मैं आपके सामने ‘सोना’ को पेश करते हुए बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं. न्यूयॉर्क सिटी में एक नया रेस्टोरेंट जहां पर मैंने भारतीय खाने के लिए अपना प्यार उडेल दिया है.
‘सोना’ उन भारतीय जायकों का प्रतीक है, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं. किचन का संचालन करेंगे शेफ हरि नायक, जो बेहद टैलेंटेड हैं. उन्होंने बहुत स्वादिष्ट और इनोवेटिव मैन्यू तैयार किया है, जो आपको मेरे देश की फूड यात्रा पर ले जाएगा.’ एक्ट्रेस आगे लिखती है, सोना इस महीने के अंत तक खुलेगा और मैं वहां आपको देखने का इंतजार नहीं कर सकती.
यह कोशिश मेरे दोस्तों मनीष गोयल और डेविड रेबिन के नेतृत्व के बिना संभव नहीं होता. इस सोच को इतनी स्पष्टता से साकार करने के लिए हमारी डिजाइनर मेलिसा बोवर्स और बाकी टीम को धन्यवाद’. प्रियंका चोपड़ा लिखती है, इस पोस्ट में दूसरी और तीसरी तस्वीर 2019 सितंबर में ली गई थी, जब हमने इस स्थान के लिए एक छोटी सी पूजा रखी थी.’
फिल्मों की बात करें तो हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ पूरे 2 साल की ‘मल्टीमिलियन डॉलर फर्स्ट लुक टेलीविजन डील’ साइन की है. इसके अलावा प्रियंका कियानू रीव्स की फेमस ‘मैट्रिक्स’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘मैट्रिक्स 4’ में नजर आएंगी.
Posted By: Divya Keshri

