36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Lahore 1947 का हिस्सा बनने पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म…

Lahore 1947: सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी सालों बाद 'लाहौर 1947' से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है. फैंस उनकी इस अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म का किस्सा बनने पर एक्ट्रेस को कैसा महसूस हो रहा है, आइये बताते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lahore 1947: 90के दशक से अबतक दर्शकों के दिलों पर अपनी खूबसूरती से राज करने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर के दौरान सलमान से लेकर शाहरुख तक कई बड़े कलाकारों संग हिट फिल्में दी हैं. अब जल्द ही वह सनी देओल के साथ अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति ने लाहौर 1947 को अपने करियर की सबसे मुश्किल फिल्म बताई है.

‘मेरी अब तक की सबसे मु्श्किल फिल्म…’

प्रीति जिंटा ने पिछले साल फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी हो गई है और मैं इस अविश्वसनीय अनुभव के लिए पूरी कास्ट और क्रू का बहुत आभारी हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी इस फिल्म की उतनी ही तारीफ करेंगे और इसे इंजॉय करेंगे जितना हमने इसे बनाने में किया. यह निश्चित रूप से मेरी अब तक की सबसे मु्श्किल फिल्म है. पिछले कुछ महीनों में उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य के लिए सभी को पूरे नंबर. राज जी, आमिर, सनी, शबाना जी, संतोष सिवन और एआर रहमान का तहे दिल से शुक्रिया. हमेशा ढेर सारा प्यार.”

राजकुमार संतोषी ने प्रीति जिंटा के बारे में क्या कहा?

राजकुमार संतोषी ने अपने एक पुराने बयान में प्रीति जिंटा के बारे में कहा था कि लंबे समय के बाद, प्रीति जिंटा लाहौर 1947 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर फिर से एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी को हमेशा दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. सबसे बढ़कर इस फिल्म की स्क्रिप्ट एक ऐसी जोड़ी की मांग करती है जो सनी और प्रीति जितनी सटीक हो.”

लाहौर 1947 की स्टार कास्ट

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. वहीं, उनके साथ प्रीति जिंटा, शबाना आजमी, अली फजल, अभिमन्यु सिंह और अन्य कलाकार भी शामिल हैं. मालूम हो कि इस फिल्म से सनी और प्रीति सालों बाद बड़े पर्दे पर एक साथ वापसी कर रहे हैं. आखिरी बार दोनों 2018 की कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आए थे, जिसका हिस्सा अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े भी थे.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection: वीकेंड पर सिकंदर से भी डिजास्टर निकली सनी देओल की ‘जाट’? एक्सपर्ट बोले- बी ग्रेड टाइप…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel