12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fauzi: प्रभास की नई फिल्म ‘फौजी’ का फर्स्ट इंटेंस लुक रिलीज, देशभक्ति और वीरता से भरपूर पीरियड ड्रामा का धमाकेदार आगाज

Fauzi: प्रभास के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म 'फौजी' का पहला लुक जारी हुआ है. हनु राघवपुडी की निर्देशित यह पीरियड ड्रामा 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में देशभक्ति और वीरता की कहानी पेश करेगा. बाकी डिटेल्स आइए बताते हैं.

Prabhas Fauzi First Look: साउथ सुपरस्टार प्रभास आज 23 अक्टूबर, 2025 को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. अब इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया हो. दरअसल, उनकी मच अवेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म ‘फौजी’ का पहला ऑफिशियल लुक जारी कर दिया गया है. इस ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है, जबकि मैथ्री मूवी मेकर्स इसके प्रोड्यूसर हैं. ऐसे में आइए उनके फर्स्ट लुक की खासियत और फिल्म की बाकी डिटेल्स आपको बताते हैं.

यहां देखें प्रभास का ‘फौजी’ से फर्स्ट लुक-

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

कैसा है ‘फौजी’ से प्रभास का फर्स्ट लुक?

23 अक्टूबर को जारी किए गए टीजर पोस्टर में प्रभास को एक इंटेंस और दमदार अवतार में दिखाया गया है. पोस्टर के दोनों ओर हथियारों और ब्रिटिश काल के झंडों की झलक है, जो फिल्म की कहानी को स्वतंत्रता के पहले भारत की पृष्ठभूमि (Background) से जोड़ती है.

फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और रिलीज डेट

1940 के दशक की ब्रिटिश-भारतीय बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म युद्ध, सैनिक भावना और देशभक्ति के जोश से भरपूर एक भव्य सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है, जिसमें प्रभास एक बहादुर सैनिक और देशभक्त क्रांतिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और जया प्रदा अहम किरदार निभा रहे हैं. जबकि नई एक्ट्रेस इमानवी, प्रभास के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी.

हालांकि रिलीज की आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि फौजी 2026 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास को आखिरी बार पिछले साल नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ में देखा गया था. वहीं, विष्णु मांचू की 2025 में आई ‘कन्नप्पा’ में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, जिसमें अक्षय कुमार, मोहन लाल और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिकाओं में थे.

अब जल्द ही उनकी बड़ी फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म एस. एस. राजामौली की दो-भाग वाली महाकाव्य फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) का री-एडिटेड वर्जन है. इसके बाद हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘राजा साहब’ है, जो अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Thamma से सबसे बड़ी ओपनिंग करने पर आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दर्शक आज बेहतरीन कंटेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel