16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mrunal Thakur क्यों बनीं ‘सुपर 30’ की पहली पसंद? ऑडिशन से लेकर फिल्म तक की ऐसी है कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म सुपर 30 का ऑडिशन वीडियो शेयर किया है. डायरेक्टर विकास बहल ने बताया कि क्यों वो इस रोल के लिए मृणाल से प्रभावित हुए. 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ एक्ट्रेस के रूप में थीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने हाल ही में अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने 2019 में रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 (Super 30) के अपने ऑडिशन का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस फिल्म में मृणाल ने ऋतिक रोशन के साथ काम किया था और उनके इस ऑडिशन को डायरेक्टर विकास बहल ने भी खास बताया.

ऑडिशन क्लिप और डायरेक्टर की प्रतिक्रिया

मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सुपर 30 के डायरेक्टर विकास बहल उनकी तारीफ करते नजर आए. वीडियो में विकास बहल, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से कहते हैं कि “मैं हैरान था. शुरुआत में ही लगा कि यही वो हैं. भले ही हमने 3-4 बार टेस्ट किया और बाकी लड़कियां भी थीं, लेकिन मृणाल हमेशा आगे रहीं.”

सुपर 30 में मृणाल का किरदार (Mrunal Thakur)

फिल्म सुपर 30 में मृणाल ठाकुर ने ऋतिक रोशन की प्रेमिका का किरदार निभाया था. यह फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए ‘सुपर 30’ प्रोग्राम शुरू किया, ताकि वे IIT एंट्रेंस एग्जाम में सफलता पा सकें.

ऑडिशन के समय की मजेदार बात

एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया कि जब उन्होंने ऑडिशन दिया, तब उन्हें पता ही नहीं था कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन हैं. करीब चार महीने बाद यह जानकारी मिली, और उनकी पहली प्रतिक्रिया थी— “इक पल का जीना…” गाना याद आ गया.

मृणाल का करियर सफर (Mrunal Thakur)

मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो कुमकुम भाग्य से की, जिसमें वह ‘बुलबुल’ के रोल से पॉपुलर हुईं. फिल्मों में उनका डेब्यू लव सोनिया से हुआ और फिर उन्होंने सुपर 30, बाटला हाउस, सीता रामम और हाय नन्ना जैसी हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग की.

सुपर 30 की सफलता (Super 30)

सुपर 30 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई और इसे प्रेरणादायक कहानी व शानदार अभिनय के लिए खूब सराहा गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही और मृणाल के करियर में अहम मोड़ साबित हुई.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel