ePaper

Mastiii 4 vs 120 Bahadur Box Office: कॉमेडी ड्रामा या देशभक्ति? किस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर पलड़ा भारी और कौन निकला फिसड्डी

23 Nov, 2025 7:08 pm
विज्ञापन
Mastiii 4 vs 120 Bahadur Box Office

मस्ती 4 बनाम 120 बहादुर बॉक्स ऑफिस, फोटो- इंस्टाग्राम

Mastiii 4 vs 120 Bahadur Box Office: मस्ती 4 और 120 बहादुर के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश में तीसरे दिन किसने मारी बाजी? जानें दोनों फिल्मों का डे 3 कलेक्शन और कौन निकली फिसड्डी.

विज्ञापन

Mastiii 4 vs 120 Bahadur Box Office: बॉलीवुड में इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मों के बीच धमाकेदार क्लैश देखने को मिला, एक तरफ है कॉमेडी ड्रामा ‘मस्ती 4’ और दूसरी तरफ देशभक्ति से भरपूर ‘120 बहादुर’. विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की ‘मस्ती 4’ फैंस को एक बार फिर लोटपोट कर रही है. यह फ्रेंचाइजी अपनी शुरुआत से ही दर्शकों में लोकप्रिय रही है, इसलिए चौथे पार्ट को लेकर भी उत्साह साफ नजर आया. 21 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है.

वहीं, साथ ही रिलीज हुई फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ भी दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा रही है. अब डे 3 की कमाई देखकर साफ हो गया है कि बॉक्स ऑफिस पर किसका दबदबा ज्यादा चल रहा है. आइए पूरी रिपोर्ट बताते हैं.

मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

Sacnilk report

मिलाप जावेरी निर्देशित ‘मस्ती 4’ ने sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन शाम 6 बजे तक 1.86 करोड़ कमाए. जिसके बाद कुल कलेक्शन अब 7.36 करोड़ पर पहुंच गया है.

120 बहादुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

Sacnilk report

रजनीश राजी के निर्देशन में बनी ‘120 बहादुर’ ने डे 3 पर बेहतर पकड़ बनाई रखी. sacnilk के मुताबिक शाम 6 बजे तक फिल्म ने 2.6 करोड़ कमा लिए, जिससे कुल कमाई 8.7 करोड़ तक पहुंच गई है.

कौन रहा राजा, कौन फिसड्डी?

तीसरे दिन की रिपोर्ट साफ बताती है कि दर्शकों ने देशभक्ति फिल्म ‘120 बहादुर’ को ज्यादा सराहा है. जहां ‘मस्ती 4’ ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, वहीं ‘120 बहादुर’ ने कमाई में उससे आगे निकलकर मजबूत पकड़ बनाई है.

हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और रात के शो के बाद कलेक्शन और बढ़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल के रुझान बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ‘120 बहादुर’ का पलड़ा भारी है.

यह भी पढ़ें- Mastiii 4 Box Office Records: दो दिनों में ‘मस्ती 4’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, तोड़ डाले 11 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन, पूरी रिपोर्ट देखें

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें