ePaper

Mastiii 4 में लड़कियों के बीच फंसे रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय-आफताब शिवदासानी, शुरू होगी शरारतों की कहानी, जानें कब होगी रिलीज

10 Oct, 2025 7:47 am
विज्ञापन
Mastiii 4

मस्ती 4 का नया पोस्टर, फोटो- इंस्टाग्राम

Mastiii 4: मस्ती 4 का नया पोस्टर सामने आ गया है, जो मजेदार है. पोस्टर में फिल्म के एक्टर्स रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी नजर आ रहे हैं. तीनों के चेहरे पर एक स्माइल है. साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया है.

विज्ञापन

Mastiii 4: कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ फिर से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वापस आ रही है. ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी नजर आएंगे. इसके अलावा श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज नौरजी भी एक्टर्स का साथ देती दिखेंगी. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जो काफी मजेदार है. पोस्टर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. मिलाप मिलन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कब रिलीज होगी, इसके बारे में आपको बताते हैं.

‘मस्ती 4’ का पोस्टर हुआ जारी

‘मस्ती 4’ का पोस्टर रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, रोज-रोज नयी रोजी, जिनके साथ ये होते है कोजी. मस्ती से मस्ती 4. नयी स्टोरी और बहुत सारा मैडनेस. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्टर की बात करें तो इसमें रितेश, आफताब और विवेक शरारती अंदाज में दिख रहे हैं. तीनों लड़कियों के हाथ से घिरे हुए हैं और उनके चेहरे पर स्माइल है. पोस्टर देखकर लग रहा कि फिल्म में इस खूब सारा मस्ती देखने को मिलेगा.

यूजर्स के आ रहे रिएक्शन

‘मस्ती 4’ के पोस्टर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मस्ती बॉयज वापस आ गए. एक यूजर ने लिखा, ये ब्लॉकबस्टर होगा. एक यूजर ने लिखा, पहला दिन पहला शो. एक यूजर ने लिखा, यह अगले स्तर का है. सेटअप वाकई शानदार है. एक यूजर ने लिखा, इंतजार है.

‘मस्ती 4’ का टीजर हुआ था जारी

कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ‘मस्ती 4’ का टीजर जारी किया था, जो काफी जबरदस्त था. टीजर में आफताब शिवदासानी अपने दोस्तों रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय को एक आइडिया देते दिखते हैं. हालांकि रितेश और विवेक उनके आइडिया को लेने से मना करते हैं और पिछले बार वाले हादसे के बारे में याद दिलाते हैं.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Records: 21वें दिन अक्षय कुमार ने अपनी ही इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड, अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म को चुनौती

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें