19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mardaani 3 Poster: नवरात्रि पर ‘मर्दानी 3’ की दहाड़, शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार वापसी

Mardaani 3 Poster: नवरात्रि के मौके पर रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर जारी किया गया. पोस्टर में बंदूक पकड़े हाथ दिखाई दे रहा है, जो शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार वापसी की झलक देता है. फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

Mardaani 3 Poster: शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के जरिए एक बार फिर यह संदेश दिया है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अच्छाई की जीत तय है.

पोस्टर में दिखा जबरदस्त अंदाज

यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को साझा किया है. इसमें एक हाथ बंदूक पकड़े नजर आ रहा है. पोस्टर में किसी का चेहरा तो नजर नहीं आता, लेकिन घड़ी और कलावा देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हाथ रानी मुखर्जी का ही है. पोस्टर में दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग भी दिखाई दे रही है, जो फिल्म की कहानी की पृष्ठभूमि की ओर इशारा करती है.

शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार वापसी

मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “नवरात्रि के शुभ दिन पर यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए ‘मर्दानी 3’ में शीर्ष पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट आई हैं.”

इससे पहले ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इंसाफ के लिए लड़ने वाली महिला पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है. अब तीसरे पार्ट में यह किरदार और भी ज्यादा सशक्त और गहराई से पेश किया जाएगा.

रिलीज डेट और निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं. फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शक पहले से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और नया पोस्टर सामने आने के बाद इसका उत्साह और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ ने वीकेंड पर बनाया रिकॉर्ड, एक झटके में टाइगर-अक्षय कुमार के बाद सनी देओल को छोड़ा पीछे

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel