Maalik Release Date: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी आखिरी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में सीधे-साधे लवर बॉय के किरदार में नजर आए थे. अब बहुत जल्द ही एक्टर एक गैंगस्टर के खतरनाक किरदार में अपनी अगली फिल्म ‘मालिक’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार यह फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर-
कब रिलीज होगी राजकुमार राव की ‘मालिक’?
राजकुमार राव स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ का एक पोस्टर टिप्स फिल्म्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है, जिसमें एक्टर हाथों में गन लिए खतरनाक लुक में दिख रहे हैं. इस पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है, ‘पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं ‘मालिक’. पोस्टर में आगे फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया गया है. यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फैंस को कैसी लगा ‘मालिक’ का पोस्टर?
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के पोस्टर पर सोशल मीडिया यूजर्स पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘राजकुमार राव की फिल्म है, देखनी तो पड़ेगा’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राज आ रहा है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म पुष्पा 2 को भी पछाड़ेगी.’ मालूम हो कि राजकुमार राव की झोली में फिल्म ‘भूल चूक माफ’ भी है, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी नजर आएंगी.