12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maalik में अपने गैंगस्टर किरदार पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आपको सोचने पर मजबूर करे…

Maalik: राजकुमार राव फिल्म ‘मालिक’ में पहली बार गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं. आज यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस बीच हाल ही में एक्टर ने अपने किरदार पर खुलकर बात की है. आइए बतातेहैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

Rajkummar Rao Maalik interview: राजकुमार राव अपनी नई फिल्म “मालिक” में पहली बार एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे सितारे भी हैं. फिल्म का निर्देशन पुलकित और प्रोड्यूस कुमार तौरानी ने किया है. इस बीच अब हाल ही में राजकुमार ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है.

राजकुमार राव ने किरदार को लेकर क्या कहा?

राजकुमार राव ने कहा कि वो किसी भी किरदार को निभाते समय मौलिकता (originality) पर खास ध्यान देते हैं. इंदौर में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा, “जब मैं किसी फिल्म की शूटिंग करता हूं, तो उस दौरान कोई पुरानी फिल्म देखने की कोशिश नहीं करता. मैं नहीं चाहता कि मेरे अभिनय में कोई नकल हो. मेरा हर किरदार मेरी कल्पना और फिल्म की कहानी से निकलना चाहिए.”

पुरानी फिल्मों से प्रेरणा लेने पर क्या बोले राजकुमार?

राजकुमार राव ने साफ किया कि वह पुरानी फिल्मों या उनके दृश्यों से प्रेरित होकर अभिनय नहीं करना चाहते, क्योंकि इससे उनकी नेचुरल एक्टिंग में बाधा आ सकती है. उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के रूप में, मैं खुद को एक ही भूमिका तक सीमित नहीं रखना चाहता. मैं हर साल कम से कम एक ऐसा किरदार निभाना चाहता हूं, जो आपको आश्चर्यचकित करे और आपको यह सोचने पर मजबूर करे कि आपने मुझसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी.”
बता दें कि आखिरी बार राजकुमार राव ‘भूल चूक माफ’ में नजर आए थे. इसमें उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब मालिक सभी फैंस को खूब उम्मीद है. हालांकि, यह कैसा प्रदर्शन करती है, उसका पता वीकेंड्स में चल ही जायेगा.

यह भी पढ़े: Maalik: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात

यह भी पढ़े: Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ओपनिंग डे पर होगी फ्लॉप? कलेक्शन्स पर जानें एक्सपर्ट्स की राय

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel