27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laapataa Ladies के Oscar एंट्री पर गदगद हुए रवि किशन, कहा ‘भारत की फिल्म है ये’

Laapataa Ladies की ऑस्कर 2025 में एंट्री हो गई है. फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है. वहीं, फिल्म में प्रतिभा रांटा, नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन अहम भूमिकाओं में हैं.

Laapataa Ladies में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर रवि किशन ने फिल्म के Oscar 2025 में ऑफिशियल एंट्री पर अपनी खुशी जाहिर की है. किरण राव और आमिर खान की फिल्म रणवीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ जैसी 29 फिल्मों को पीछे छोड़कर अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल हो गई है. इस उपलब्धि पर रवि किशन ने लापता लेडीज को ‘भारत की फिल्म है ये’ कहा है.

रवि किशन ने इंडिया टुडे से क्या कहा

रवि किशन ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म की इस उपलब्धि पर बात की. उन्होंने कहा कि ” ये फिल्म असली भारत का प्रतिनिधित्व करती है.” आगे उन्होंने कहा अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं. मुझे अभी-अभी यह खबर मिली है और मुझे लगातार फोन आ रहे हैं.” रवि किशन ने आगे फिल्म को एक सपने के सच होने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि “यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है. यह सबसे बड़ा सम्मान है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतनी दूर तक पहुंचेंगे. यह मेरे जीवन की सबसे अच्छी और बड़ी खबर है. यह फिल्म भारत का प्रतिबिंब है और महिला सशक्तिकरण को सबसे खूबसूरत तरीके से दर्शाती है.”

Also Read: Laapataa Ladies: किरण राव-आमिर खान की फिल्म को Oscars 2025 में मिली ऑफिशियल एंट्री

Also Read: Laapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट लव्ड फिल्म

फिल्म में रही किशन का किरदार

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने किरण राव की लापता लेडीज में एक पुलिस अधिकारी श्याम मनोहर का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार को लेकर एक्टर ने मेकर्स का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, “आमिर खान यह भूमिका करना चाहते थे लेकिन किरण जी चाहती थीं कि मैं यह भूमिका निभाऊं. इसलिए, मैं उन दोनों का आभारी हूं क्योंकि आमिर ने इसे प्रोड्यूस किया और किरण इस जहाज की कप्तान थीं. इसका सारा श्रेय किरण राव और उनके लेखकों को जाता है.” लापता लेडीज 1 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें