Kiara Advani Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं, जिनसे जुड़ी हर अपडेट्स के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं. यह कपल अब जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसके बाद इस वक्त सभी जगह होने वाली मॉम कियारा अडवाणी के चर्चे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस की ओटीटी पर मौजूद एक से बढ़कर एक फिल्मों की लिस्ट देंगे, जिसे आप बिंज वॉच कर सकते हैं. इस लिस्ट में मौजूद एक फिल्म में तो वह रील लाइफ प्रेग्नेंट दिखी हैं. तो चलिए फटाफट जानते हैं लिस्ट.
शेरशाह (Shershaah)
कियारा अडवाणी की प्राइम वीडियो पर अवेलेबल बॉयोग्राफिकल फिल्म ‘शेरशाह’ में एक्ट्रेस के काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में कियारा अपने रियल लाइफ और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लीड रोल में थीं. इनकी जोड़ी पर फैंस ने बहुत प्यार लुटाया था.
कबीर सिंह (Kabir Singh)
नेटफ्लिक्स पर मौजूद कियारा अडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कबीर सिंह’ हर युवा की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. यह फिल्म विजय देवराकोंडा की साउथ फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ शाहिद कपूर लीड रोल में थे. फिल्म में कियारा ने सीधी साधी मेडिकल स्टूडेंट प्रीती का किरदार निभाया था.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo)
जुग जुग जियो एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जिसमें कियारा अडवाणी और वरुण धवन लीड रोल में हैं. इस फिल्म में आज के समय में शादीशुदा वर्किंग कपल्स की जिंदगी को दर्शाया गया है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ को देख सकते हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए थे. इस मूवी में एक्ट्रेस के काम की जमकर तारीफें हुई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी साल 2022 में आई इस फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया था.
गुडन्यूज (Good Newwz)
कियारा अडवाणी को मॉम बनता देखने वालों के लिए ‘गुडन्यूज’ जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसी से लोटपोट किया था. यह कॉमेडी ड्रामा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.