39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आमिर खान और करिश्मा कपूर को इस सीन को फिल्माने में छूट गये थे पसीने, 47 टेक में मिला परफेक्ट शॉट

करिश्मा कपूर ने खुलासा किया कि, इस सीन की शूटिंग तमिलनाडु के ऊटी में फरवरी के दौरान तीन दिनों तक चली थी. दोनों को ऊटी की जमा देने वाली ठंड को सहना पड़ा. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक काम करना काफी कठिन काम था.

धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी साल 1996 को रिलीज़ हुई थी और इसकी कहानी और गानों ने प्रशंसकों का मन मोह लिया. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था जिसने उस समय खूब चर्चा बटोरी थी. सिने प्रेमियों को कम ही पता है कि इस सीन को फिल्माने में दोनों सितारों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

सीन को पूरा करने में 47 रीटेक लगे

राजीव मसंद के साथ खास बातचीत में करिश्मा कपूर ने खुलासा किया कि, इस सीन की शूटिंग तमिलनाडु के ऊटी में फरवरी के दौरान तीन दिनों तक चली थी. दोनों को ऊटी की जमा देने वाली ठंड को सहना पड़ा. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक काम करना काफी कठिन काम था. करिश्मा ने राजीव को बताया कि इस एक सीन को पूरा करने में 47 रीटेक लगे, जबकि दोनों ठंड से कांपते रहे.

धर्मेश के लिए एक चैलेंजिंग टास्क था

इस सीन को फिल्माना भी धर्मेश के लिए एक चैलेंजिंग टास्क था. रेडिफ डॉट कॉम के साथ एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में कहा था कि, वह चाहते थे कि दृश्य कामुक दिखे, लेकिन अश्लील या आपत्तिजनक नहीं. वह इस बात को लेकर सचेत थे कि बच्चे भी उनकी फिल्म देखेंगे और वह नहीं चाहते थे कि माता-पिता इन सींस से असहज हों.

78 करोड़ रुपये कमाए थे

बता दें कि, राजा हिंदुस्तानी ने 6 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 78 करोड़ रुपये कमाए थे. बता दें कि इसकी कहानी एक टैक्सी ड्राइवर राजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे आरती से प्यार हो जाता है. वे शादी भी कर लेते हैं, लेकिन आरती की सौतेली माँ शालिनी मित्र सहगल (अर्चना पूरन) इससे खुश नहीं हैं. वह दोनों के बीच गहतफहमी पैदा करती है. दोनों के बीच एक दूरी हो जाती है लेकिन फिर कहानी के अंत में दोनों एक हो जाते हैं.

Also Read: रवीना टंडन ने नॉर्वे डांस ग्रुप के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर किया धमाकेदार डांस, नजरें हटाना मुश्किल, VIDEO
फिल्म ने जीते थे कई अवॉर्ड

आमिर और करिश्मा को राजा हिंदुस्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था. इस फिल्म के लिए नदीम सैफी और श्रवण राठौड़ को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें