13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra Death: धर्मेंद्र को करीना कपूर ने दी भावुक श्रद्धांजलि, राज कपूर संग अनदेखी तस्वीरें की शेयर

Dharmendra Death: करीना कपूर खान ने धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी और राज कपूर की अनमोल पुरानी तस्वीरें साझा कर उनकी गहरी मित्रता को याद किया. “चर्दी कला” कैप्शन के साथ यह भावुक पोस्ट दिवंगत धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देती है और बॉलीवुड के सुनहरे दौर की यादें जीवंत करती है.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद, उनकी यादों को संजोने में करीना कपूर खान ने एक खास भूमिका निभाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और राज कपूर की पुरानी, क्लासी ब्लैक‑एंड‑व्हाइट तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों को गले लगाकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. करीना ने इस भावनात्मक स्टोरी के साथ लिखा, “चर्दी कला”- एक पंजाबी मुहावरा जो हमेशा उंचा आत्मबल बनाए रखने का संदेश देता है.

धर्मेंद्र और राज कपूर का गहरा संबंध

धर्मेंद्र और राज कपूर का रिश्ता सिर्फ पेशेवर स्तर पर नहीं, बल्कि गहरे मित्रता और सम्मान पर आधारित था. धर्मेंद्र ने कई मौकों पर राज कपूर की तारीफ की है और सार्वजनिक तौर पर उनके काम की प्रशंसा की है. खासकर राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में धर्मेंद्र ने एक अहम सहायक भूमिका निभाई थी, जिससे उनकी बॉन्डिंग और भी मजबूत हुई थी.

करीना की इस पोस्ट में सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि एक पुरानी यारी की सुगंध है उस यारी की जिसे दोनों सितारे दिल से निभाते थे. राज कपूर की 99वीं जयंती पर, धर्मेंद्र ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद किया था. उस वक्त उन्होंने लिखा था, “Happy Birthday Raj Sahab, हम आपको बहुत याद करते हैं! आपका प्यार और आदर हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.” यह पोस्ट उनकी आत्मीयता और आदर का बेहतरीन प्रमाण था.

यह भी पढ़ें: Dharmendra Last Message Video: “कम्बख्त जान क्यों जाती है जाते हुए”, निधन के बाद वायरल हुआ धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो मैसेज, फैंस हुए इमोशनल

एक युग का अंत

धर्मेंद्र अक्सर राज कपूर के चेम्बूर स्थित कहानी‑बंगले की पार्टियों में नजर आते थे. उनकी दोस्ती और साथ बिताये पल बॉलीवुड के सुनहरे दौर की याद दिलाते हैं. धर्मेंद्र की मृत्यु न केवल एक अभिनेता के जाने की खबर है, बल्कि एक युग के खत्म होने की भी निशानी है- वह युग जहां दोस्ती, प्रतिभा और सम्मान साथ‑साथ चलते थे.

धर्मेंद्र के चले जाने से उनके फैंस, साथी कलाकार और पूरा फिल्म जगत स्तब्ध है. करीना कपूर की यह पोस्ट न सिर्फ उनकी याद को ताजा करती है, बल्कि उन गहरे रिश्तों को रेखांकित करती है, जिन्होंने बॉलीवुड के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

यह भी पढ़ें: Dharmendra First Salary: धर्मेंद्र की पहली सैलरी कितनी थी? एक्टर ने खुद किया था खुलासा, कहा था- इस चीज पर खर्च किए थे पैसे

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel