14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karan Deol Drisha Acharya Wedding: करण की शादी की पहली तसवीर आई सामने, लहंगे में खूबसूरत दिखी सनी देओल की बहू

करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है. तसवीर में कपल मंडप में बैठे हुए है और शादी के रस्म करते दिख रहे है. लाल लहंगे में द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रही है. द्रिशा ने गोल्डन ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है.

Karan Deol Drisha Acharya Wedding photo: सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से आज यानी 18 जून को सात फेरे ले लिए. कुछ दिनों से प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियोज सोशल मीडिया पर आ रहे थे. पोते की बारात में दादा धर्मेंद्र जमकर नाचते दिखे. बारात में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ, जिसमें सनी, बॉबी और अभय देओल थे. अब करण-द्रिशा की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है.

करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की पहली तसवीर

करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है. तसवीर में कपल मंडप में बैठे हुए है और शादी के रस्म करते दिख रहे है. लाल लहंगे में द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रही है. द्रिशा ने गोल्डन ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया हुआ है. करण ने व्हाइट शेरवानी पहना हुआ है और दोनों के गले में वरमाला है. तसवीरों में दोनों साथ में काफी अच्छे लगे रहे है. ये तसवीरें पल्लव पालीवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

शादी से पहले हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन

शुक्रवार को मुंबई में संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने दूल्हा-दुल्हन करण देओल-द्रिशा आचार्य के साथ डांस भी किया. एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रणवीर, कऱण को अपने गोद में उठाकर डांस करते दिखे थे. वहीं, संगीत में बॉबी और उनकी पत्नी तान्या ने एक साथ दिल को छू लेने वाला डांस परफॉर्मेंस दिया. धर्मेंद्र ने करण के साथ यमला पगला दीवाना पर डांस किया. सनी देओल ने भी अपने डांस से चार-चांद लगा दिया.

Also Read: Karan Deol Sangeet: दूल्हे को गोद में उठाकर खूब नाचे रणवीर सिंह, तारा सिंह बन सनी ने मचाया गदर, VIDEO VIRAL
कौन है द्रिशा आचार्य

द्रिशा आचार्य प्रशंसित फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं. द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं. करण की होने वाली पत्नी भी अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं. द्रिशा की मां चिमू, टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की प्रमोटर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें